Hathras News: गलत कार्य करने वाले नहीं हैं विहिप के सदस्य- प्रवीण खंडेलवाल
खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगातार की जा रही छापामार कार्यवाही से जहां मिलावटखोरों में भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई है। वही विश्व हिंदू परिषद द्वारा कहा गया है कि कोई भी मिलावट खोर उनके संगठन का सदस्य नही है।
Hathras News INA.
मिलावट खोरी करके नकली देशी घी, तेल व मिर्च मसाले आदि की बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाये जाने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगातार की जा रही छापामार कार्यवाही से जहां मिलावटखोरों में भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई है। वही विश्व हिंदू परिषद द्वारा कहा गया है कि कोई भी मिलावट खोर उनके संगठन का सदस्य नही है।
Also Read: Hathras News: यातायात पुलिस ने अभियान के तहत 290 चालान किये
उक्त संबंध में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि अवैध देशी घी की फैक्ट्री पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें फैक्ट्री मालिक के भाई को विहिप नेता बताया गया, जो सरासर गलत है। विश्व हिंदू परिषद का इन सभी लोगों से कोई संबंध नहीं है। इन सभी लोगों को लगभग से 15 वर्ष पूर्व ही संगठन से निष्कासित कर दिया गया था। वर्तमान में यह लोग न संगठन के पदाधिकारी हैं, ना ही कार्यकर्ता हैं।
What's Your Reaction?