Sitapur : नदवा स्कूल बेल्ट कांड के बाद बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चालू।

डीएम अभिषेक आनंद ने कहा कि “बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह से पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।” वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल ने

Sep 27, 2025 - 23:35
 0  37
Sitapur : नदवा स्कूल बेल्ट कांड के बाद बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चालू।
नदवा स्कूल बेल्ट कांड के बाद बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चालू।

डीएम-एसपी ने महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा पहुंचकर बांटी टॉफियां, घर-घर जाकर बुलाएं गए छात्र

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर : प्रदेश में चर्चित बेल्ट कांड की घटना से उत्पन्न भय और अव्यवस्था के बाद अब जिले के नदवा स्कूल में पढ़ाई का माहौल आज पांचवें दिन फिर से पटरी पर लौटने लगा है। प्रशासन ने पहल करते हुए बच्चों को विद्यालय में वापस बुलाया और उनके उत्साहवर्धन के लिए डीएम व एसपी खुद स्कूल पहुंचे। शनिवार को अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में बच्चों को टॉफियां बांटीं और उनसे पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की। इसके पहले शिक्षा विभाग व शिक्षकों की टीम ने घर-घर जाकर बच्चों को बुलाया, जिससे विद्यालयों में पुनः रौनक लौट आई।

डीएम अभिषेक आनंद ने कहा कि “बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह से पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।” वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस की निगरानी लगातार बनी रहेगी।

अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली और बच्चों को निश्चिंत होकर स्कूल भेजना शुरू कर दिया है। प्रशासन का यह कदम न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है, बल्कि भय के साये को खत्म कर सामान्य शैक्षिक माहौल बहाल करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Also Click : झांसी के सीपरी बाजार में ज्वेलरी शॉप से 50 हजार की सोने की अंगूठी चोरी, शातिर जोड़े ने CCTV के सामने रची साजिश, पुलिस तलाश में जुटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow