Sitapur : नहरों की सफाई में लेट लतीफी, किसानों को पलेवा के समय सिंचाई पर संकट, समय रहते सफाई न हुई तो पलावा क्षेत्र फिर रहेगा प्यासा

परिणामस्वरूप कई किसानों की फसलें सूख गईं और उत्पादन पर गहरा असर पड़ा था।उन्होंने कहा कि यदि इस वर्ष भी नहरों की सफाई समय से नहीं कराई गई, तो किसान समय प

Oct 12, 2025 - 22:15
 0  23
Sitapur : नहरों की सफाई में लेट लतीफी, किसानों को पलेवा के समय सिंचाई पर संकट, समय रहते सफाई न हुई तो पलावा क्षेत्र फिर रहेगा प्यासा
Sitapur : नहरों की सफाई में लेट लतीफी, किसानों को पलेवा के समय सिंचाई पर संकट, समय रहते सफाई न हुई तो पलावा क्षेत्र फिर रहेगा प्यासा

पिछले वर्ष लेट सफाई से नहीं मिला था पर्याप्त पानी, किसान नेता व आजाद अधिकार सेना जिलाध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने जताई नाराजगी

सीतापुर : जनपद में सितंबर महीना समाप्त हो चुका है और अक्टूबर का दूसरा सप्ताह चल रहा है, लेकिन अब तक नहरों की सफाई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जबकि नवंबर माह से गेहूं की बुवाई शुरू हो जाती है, ऐसे में नहरों की सफाई में देरी किसानों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है।किसान नेता नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष भी सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण नहरों की सफाई देर से शुरू हुई थी, जिसकी वजह से पलावा क्षेत्र सहित कई गांवों तक पानी नहीं पहुंच सका।

परिणामस्वरूप कई किसानों की फसलें सूख गईं और उत्पादन पर गहरा असर पड़ा था।उन्होंने कहा कि यदि इस वर्ष भी नहरों की सफाई समय से नहीं कराई गई, तो किसान समय पर गेहूं की बुवाई नहीं कर पाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।मिश्रा ने मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग, सीतापुर से मांग की है कि तुरंत नहरों की सफाई कार्य शुरू कराया जाए तथा टूटी हुई पुलियों का निर्माण कार्य कराया जाये ताकि पलावा सहित अन्य क्षेत्रों में समय से सिंचाई हो सके और किसान भाई बिना बाधा के खेती कर सकें।ग्रामीण रजत शुक्ला राजकुमार भोलानाथ आदित्य सिंह राज किशोर ने भी बताया कि नहरों की स्थिति जगह-जगह गाद से भरी हुई है, जिससे पानी का प्रवाह रुक जाता है। यदि प्रशासन जल्द ही सफाई का कार्य नहीं आरंभ करता, तो आगामी रबी सीजन की फसलें प्रभावित होना तय है।

Also Click : Kanpur : स्वतंत्रता सेनानी चंद्रिका प्रसाद गुप्त के नाम पर मार्ग का उद्घाटन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow