Sitapur : रामकोट-सीतापुर में टीवीएस एजेंसी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
बिल्डिंग मालिक घर के बाहर टहल रहा था। उसने शटर से धुआं निकलता देखा और तुरंत एजेंसी मालिक को सूचना दी। धीरे-धीरे आग की खबर पूरे इलाके में फैल गई। मौके प
रामकोट-सीतापुर नगर के जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने स्थित श्री शनिदेव टीवीएस एजेंसी में रात करीब नौ बजे आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सौभाग्य से आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
बिल्डिंग मालिक घर के बाहर टहल रहा था। उसने शटर से धुआं निकलता देखा और तुरंत एजेंसी मालिक को सूचना दी। धीरे-धीरे आग की खबर पूरे इलाके में फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही रामकोट पुलिस पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर आ गईं। कस्बे के लोग एजेंसी का शटर खोलकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। तभी फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पा लिया।
एजेंसी मालिक रोहित विश्वकर्मा ने बताया कि वह कई दिनों से ऑपरेशन के कारण एजेंसी पर नहीं आ रहे थे। एजेंसी बंद करके चले जाते थे। शॉर्ट सर्किट से आग लगी। इनवर्टर, दो बैटरी, वाटर कूलर और एक-दो गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं।
मौके पर अग्निशमन टीम में सीएफओ सुभाष, पीएसएसओ रामबाबू, चालक विवेक सिरोही, सचिन, मनवीर सिंह, राजकुमार सहित पूरी टीम ने पहुंचकर आग बुझाई।
Also Click : Kanpur : स्वतंत्रता सेनानी चंद्रिका प्रसाद गुप्त के नाम पर मार्ग का उद्घाटन
What's Your Reaction?









