Sitapur : सीतापुर में डीजल चोरी गैंग का भंडाफोड़, छह अंतर्जनपदीय सहित सात आरोपी गिरफ्तार, 1200 लीटर डीजल और तीन अवैध हथियार बरामद

गिरफ्तार आरोपियों में अनवर पुत्र इंतजार, निवासी दहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़; इरफान पुत्र अली मोहम्मद, निवासी बड़करी पुर थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद; शराफ उर्फ भूरा

Nov 25, 2025 - 21:08
 0  34
Sitapur : सीतापुर में डीजल चोरी गैंग का भंडाफोड़, छह अंतर्जनपदीय सहित सात आरोपी गिरफ्तार, 1200 लीटर डीजल और तीन अवैध हथियार बरामद
Sitapur : सीतापुर में डीजल चोरी गैंग का भंडाफोड़, छह अंतर्जनपदीय सहित सात आरोपी गिरफ्तार, 1200 लीटर डीजल और तीन अवैध हथियार बरामद

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।

सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में डीजल चोरी के एक मामले में स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सात शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें छह आरोपी हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ जैसे अन्य जिलों के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से करीब 1200 लीटर चोरी का डीजल और तीन अवैध शस्त्र बरामद हुए। यह गिरफ्तारी अभियोग संख्या 365/2025 के तहत की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में अनवर पुत्र इंतजार, निवासी दहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़; इरफान पुत्र अली मोहम्मद, निवासी बड़करी पुर थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद; शराफ उर्फ भूरा पुत्र आस मोहम्मद, निवासी बदरखा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़; जाहिर पुत्र आसू, निवासी खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड़; तसलीम पुत्र सलीम, निवासी डहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़; मुकर्रम पुत्र मोहर्रम अली, निवासी कासी सोलाना थाना परतापुर जनपद मेरठ; और अरविंद पुत्र रूपराम, निवासी जलालपुर थाना महोली जनपद सीतापुर शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि अनवर और इरफान को कुर्सिन पुरवा तिराहे के पास से, शराफ, जाहिर, तसलीम और मुकर्रम को कोठी ढाबा के आगे सीतापुर रोड से तथा अरविंद को बहद ग्राम जलालपुर थाना महोली से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी अंतरजनपदीय स्तर पर डीजल चोरी का बड़ा नेटवर्क चला रहे थे। बरामद डीजल ट्रकों और अन्य वाहनों से चोरी किया गया था। अवैध शस्त्रों से वे खुद को सुरक्षित रखते थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में डीजल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Also Click : Hardoi : जनसुनवाई और अभियानों में लापरवाही पर कोतवाली देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एसपी की सख्ती से मचा हड़कंप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow