Sitapur : सीतापुर में सड़क सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर टेप अभियान तेज
एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि रात में या कोहरे में ज्यादातर हादसे इसलिए होते हैं क्योंकि पीछे के वाहन को भारी गाड़ी समय पर दिखाई नहीं देती। रेडियम टेप रोशनी पड़ते ही चमकता है और
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। परिवहन विभाग ने शासन के निर्देश पर जिले में विशेष रिफ्लेक्टर (रेडियम) टेप अभियान चला रखा है। इसका मुख्य मकसद कोहरे और कम रोशनी में भारी वाहनों को दूर से दिखाना और सड़क हादसों को रोकना है। अभियान के तहत जिले के प्रमुख मार्गों पर परिवहन विभाग की टीम सक्रिय है। बिना रेडियम टेप लगे वाहनों, खासकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका जा रहा है और मौके पर ही रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाई जा रही है। साथ ही चालकों और मालिकों को नियमों की जानकारी दी जा रही है।
एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि रात में या कोहरे में ज्यादातर हादसे इसलिए होते हैं क्योंकि पीछे के वाहन को भारी गाड़ी समय पर दिखाई नहीं देती। रेडियम टेप रोशनी पड़ते ही चमकता है और दूर से वाहन की मौजूदगी का पता चल जाता है। उन्होंने कहा कि रेडियम टेप न लगाने पर दस हजार रुपये तक का चालान किया जा सकता है। यह नियम सिर्फ सजा के लिए नहीं, बल्कि सभी की जान बचाने के लिए है। अभियान में अब तक दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर मौके पर टेप चिपकाई गई है, जबकि कुछ वाहनों का चालान भी किया गया है। विभाग ने सभी भारी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के आगे, पीछे और किनारों पर मानक रेडियम टेप जरूर लगवाएं।
Also Click : Aligarh : अलीगढ़ में महिला सिपाही हेमलता की आत्महत्या, दारोगा और सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज
What's Your Reaction?