Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक, गुणवत्ता पर जोर

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परिषदीय विद्यालयों में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा दी जाए। सभी प्रकार के भुगतान और मानदेय समय पर किए जाएं। निर्माण

Nov 25, 2025 - 21:02
 0  28
Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक, गुणवत्ता पर जोर
Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक, गुणवत्ता पर जोर

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।

सीतापुर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजा गणपति आर की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं, जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परिषदीय विद्यालयों में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा दी जाए। सभी प्रकार के भुगतान और मानदेय समय पर किए जाएं। निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा किया जाए। शिक्षकों के सेवा संबंधी मामलों, भुगतानों, अवकाश स्वीकृति आदि का समय पर निपटारा हो। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों और पीएम श्री विद्यालयों का नियमित निरीक्षण हो। छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार लाया जाए। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में हॉस्टल, सीसीटीवी, रसोई, उपस्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच हो। विद्यालयों में मानक के अनुसार मिड-डे-मील बनवाने की व्यवस्था हो। सभी परिषदीय विद्यालयों का चेकलिस्ट के अनुसार निरीक्षण हो।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। सभी अधिकारी निर्माण स्थलों का दौरा करें। धीमी गति वाले कार्यों को जल्द पूरा करें। जर्जर भवनों का नियमों के अनुसार तोड़फोड़ और नीलामी प्रक्रिया पूरी करें। डीबीटी के जरिए पैसे समय पर पात्र लोगों तक पहुंचें। जिन छात्रों के आधार कार्ड न होने से डीबीटी की राशि नहीं पहुंची, उनके आधार कार्ड तुरंत बनवाएं। जन्म प्रमाण पत्र समय पर जारी हों।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : जनसुनवाई और अभियानों में लापरवाही पर कोतवाली देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एसपी की सख्ती से मचा हड़कंप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow