Sitapur : धान क्रय केंद्रों में रिश्वत और धांधली के गंभीर आरोप, किसान संगठन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकांश केंद्रों पर कर्मचारी धान में नमी या अन्य कमी बताकर 200 से 250 रुपये प्रति कुंतल रिश्वत मांग रहे हैं। रिश्वत न देने प
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
महमूदाबाद (सीतापुर)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने महमूदाबाद क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों में बड़े पैमाने पर अनियमितता और किसानों से रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि सरकार का मकसद किसानों को नजदीकी केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर आसानी से धान बेचने की सुविधा देना था, लेकिन कई केंद्रों पर ठेकेदार और कर्मचारी खुलेआम शोषण कर रहे हैं।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकांश केंद्रों पर कर्मचारी धान में नमी या अन्य कमी बताकर 200 से 250 रुपये प्रति कुंतल रिश्वत मांग रहे हैं। रिश्वत न देने पर धान खरीदने से इंकार कर दिया जाता है। कई जगह फर्जी कागजात बनाकर और भुगतान में देरी करके भी किसानों को परेशान किया जा रहा है।
- शमशाबाद केंद्र पर खुली उगाही
न्याय पंचायत भुड़कुड़ा की साधन सहकारी समिति शमशाबाद केंद्र पर किसान विजय कुमार पुत्र दीनदयाल (ग्राम चांदपुर सेठ) अपने 62 कुंतल धान लेकर पहुंचे। वहां तैनात कर्मचारी मनोज कुमार ने धान को मानक से बाहर बताकर पहले खरीदने से मना कर दिया। बाद में 250 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से कुल 15,500 रुपये रिश्वत मांगी गई। किसान ने बताया कि 9,000 रुपये ऑनलाइन गौतम तिवारी के खाते में ट्रांसफर किए गए और 6,500 रुपये नकद दिए गए, इसके बाद ही तौल शुरू हुई।
इसी केंद्र पर किसान अमर सिंह पुत्र श्रीराम (ग्राम नरापुर) को समिति सचिव से टोकन मिलने के बावजूद उनकी ट्राली आठ दिन तक खड़ी रही। मजबूरी में उन्हें धान लेकर मंडी जाना पड़ा।
- सभी केंद्रों में एक जैसी शिकायत
किसान संगठन का दावा है कि यह समस्या केवल एक-दो केंद्रों तक सीमित नहीं है। अगर सभी धान क्रय केंद्रों की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो लगभग हर जगह यही हाल मिलेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में शिवकुमार, नितिन कुमार, विजय कुमार, ओमप्रकाश, प्रकाश, हनुमान प्रसाद, राहुल कुमार, अनूप चंद्र सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि धान खरीद में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Also Click : Aligarh : अलीगढ़ में महिला सिपाही हेमलता की आत्महत्या, दारोगा और सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज
What's Your Reaction?