Hardoi: सर्द रात में मीतो गांव पहुंचे एसपी, सुरक्षा को लेकर की चौपाल- जरूरतमंदों को बांटे कंबल।
सर्दियों में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय मोड में दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला/हरदोई: सर्दियों में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय मोड में दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक हरदोई ने थाना संडीला क्षेत्र के ग्राम मीतो में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ रात्रि चौपाल की। चौपाल में ग्रामीणों को मिशन शक्ति, साइबर अपराध के तरीकों और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
एसपी ने गांव में सुरक्षा मजबूत करने के लिए सीसीटीवी व प्रकाश व्यवस्था की अनिवार्यता पर जोर दिया। ग्राम सुरक्षा समिति और ग्राम प्रहरियों को सीटी, डोरी और टार्च वितरित की गईं। इसके साथ ही गांव के जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल भी बांटे गए। चौपाल के दौरान क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह संडीला, कोतवाल विद्यासागर पाल, सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीतकालीन मौसम में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को और मजबूत किया जाएगा।
Also Read- Hardoi : शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने 70 वर्षीय मां की निर्मम हत्या, पुलिस जांच जारी
What's Your Reaction?









