Hardoi News: महिला सशक्तिकरण शिविर के सप्तम दिवस का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न।
अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा संचालित 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण शिविर का सातवां दिवस छोटेलाल पब्लिक स्कूल, मंगलीपुरवा...
हरदोई। अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा संचालित 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण शिविर का सातवां दिवस छोटेलाल पब्लिक स्कूल, मंगलीपुरवा में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण दिवस में महिलाओं को विभिन्न कौशलों का अभ्यास कराया गया:
- सिलाई प्रशिक्षण में प्रशिक्षिका नैंसी गुप्ता ने महिलाओं को अखबार पर पेटिकोट की कटिंग एवं सिलाई की विधि सिखाई।
- ढोलक कक्षा में राममूर्ति गुप्ता ने प्रतिभागियों को ढोलक की "तकी" ताल और मंजीरा बजाना सिखाया।
- नृत्य प्रशिक्षण में "बोले चूड़ियाँ" गीत पर नृत्य की कोरियोग्राफी सिखाई गई।
- मेहंदी कक्षा में कोन को पेपर पर चलाकर डिजाइन बनाने का अभ्यास कराया गया।
- ब्यूटी पार्लर सत्र में वैक्सिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
- मार्शल आर्ट में बच्चों को पिरामिड और गाइड मीनार जैसी सामूहिक कलाओं का अभ्यास कराया गया।
Also Read- Hardoi News: रेड क्रॉस सोसाइटी के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण।
कार्यक्रम की जिला अध्यक्ष रिचा गुप्ता ने बताया कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। आने वाले दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम को और भी प्रभावी और विस्तारपूर्वक संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर लक्ष्मी, किरण, मीनाक्षी, गीता, मन्जूषा सहित कई अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?