Hardoi News: जनरेटर में दुपट्टा फंसने से स्टाफ नर्स की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
कस्बे में स्थित एक डेंटल क्लीनिक पर काम कर रही स्टाफ नर्स का दुपट्टा जनरेटर में फंस जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
सांडी। कस्बे में स्थित एक डेंटल क्लीनिक पर काम कर रही स्टाफ नर्स का दुपट्टा जनरेटर में फंस जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के बघौली रोड पर संचालित नेहा दांतों का अस्पताल क्लीनिक इसके संचालक डॉक्टर अनिल पाल हैं, में कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज निवासी मुस्कान पुत्री रियासत स्टाफ नर्स का कार्य करती थी बुधवार दोपहर बिजली चले जाने पर क्लीनिक का जनरेटर चलाया गया था, जिसे बिजली आने पर बंद करने के लिए मुस्कान गई थी।
बंद करते समय मुस्कान का दुपट्टा जनरेटर में फंस जाने से मुस्कान बुरी तरह घायल हो गई। क्लीनिक में काम करने वाले अन्य लोगों को जानकारी होने पर मुस्कान को तुरंत इलाज के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर मुस्कान को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मुस्कान की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया तथा कस्बे में शोक का माहौल हो गया।
What's Your Reaction?