Sultanpur : गोसाईंगंज की डॉ. ज्योति यादव ने प्रथम श्रेणी में पास की BHMS की डिग्री, पिता का अधूरा सपना किया पूरा

ज्योति उच्च न्यायालय के जाने-माने अधिवक्ता कुलदीप यादव और सिविल कोर्ट अधिवक्ता भानू प्रताप यादव की छोटी बहन हैं। उनकी छोटी बहन अंकिता यादव एमएससी करने

Dec 9, 2025 - 22:53
 0  21
Sultanpur : गोसाईंगंज की डॉ. ज्योति यादव ने प्रथम श्रेणी में पास की BHMS की डिग्री, पिता का अधूरा सपना किया पूरा
Sultanpur : गोसाईंगंज की डॉ. ज्योति यादव ने प्रथम श्रेणी में पास की BHMS की डिग्री, पिता का अधूरा सपना किया पूरा

सुल्तानपुर जिले के गोसरी गोसाईंगंज क्षेत्र के हयात नगर की रहने वाली ज्योति यादव ने प्रयागराज स्थित राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से बीएचएमएस की डिग्री प्रथम श्रेणी में हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

ज्योति के पिता स्वर्गीय वंशराज यादव का सपना था कि उनकी बेटी डॉक्टर बने। पिता के न रहने के बाद भी ज्योति ने कड़ी मेहनत से नीट परीक्षा पास की और कॉलेज के हर सेमेस्टर में टॉप किया। उनकी मां सुषमा यादव गृहिणी हैं।

ज्योति उच्च न्यायालय के जाने-माने अधिवक्ता कुलदीप यादव और सिविल कोर्ट अधिवक्ता भानू प्रताप यादव की छोटी बहन हैं। उनकी छोटी बहन अंकिता यादव एमएससी करने के बाद नेट की तैयारी कर रही हैं।

भाई भानू प्रताप ने बताया कि ज्योति बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में भी उसने केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज से बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था। ज्योति की इस सफलता पर परिवार, रिश्तेदारों और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। कई लोगों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Also Click : Hardoi : मल्लावां थाने की महिला आरक्षी पर उत्कोच का आरोप, तत्काल निलंब के बाद जांच शुरू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow