Shahjahanpur News: स्वावलम्बन कार्यक्रम के पंचम चरण का शुभारम्भ

इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के पश्चात आवश्यकतानुसार बैंक से ऋण दिलाने में भी सहयोग किया जायेगा। विदित हो कि अधिकांश लाभार्थी आज अपने उद्यम स्थापित कर जीविकोपार्जन कर रहे हैं।

Nov 7, 2024 - 23:29
 0  24
Shahjahanpur News: स्वावलम्बन कार्यक्रम के पंचम चरण का शुभारम्भ

Shahjahanpur News INA.

अम्बरीष कुमार सक्सेना

रोजा पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड एवं विनोबा सेवा आश्रम के संयुक्त प्रयास से आरम्भ किये गये स्वावलम्बन कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चौथे बैच की सफलता के बाद पंचम बैच का शुभारमभ गांव दिलावरपुर देवकली में स्थित स्वावलंबन केन्द्र में किया गया। पूर्व की भांति इस बार भी परियोजना प्रभावित गांव से 30 लाभार्थियों का चयन सिलाई एंव ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण के लिए किया गया ताकि वे प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार को अपना कर आय अर्जित कर सकें। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के पश्चात आवश्यकतानुसार बैंक से ऋण दिलाने में भी सहयोग किया जायेगा। विदित हो कि अधिकांश लाभार्थी आज अपने उद्यम स्थापित कर जीविकोपार्जन कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गयी उद्यमिता पुस्तिका का वितरण भी किया गया।

विनोबा सेवा आश्रम के सचिव मोहित कुमार ने कहा कि स्वाबलम्बन केन्द्र के उददेश्य को मूर्त रूप देने के लिए गांधी विनोबा के आदर्श एवं सिद्वान्तों को अपनाकर गांव-गांव में कुशल उद्यमी बनाकर उन्हे स्वरोजगार से जोड़ना है। इसके लिए इन महिलाओं एवं युवा साथियों को भी परिश्रम करने के साथ साथ इच्छा शक्ति दिखाने की जरूरत है। स्वावलम्बन से हमारे अंदर कई गुना आत्मविश्वास बढ़ता है। दुनिया के सामने खड़े होने की हिम्मत बढ़ती है, हमारे सामने कई बार ऐसी बातें सामने आ जाती है, कि हमें बड़े से बड़े फैसले खुद लेने पड़ते है, वो भी कम समय पर. अगर हम स्वावलम्बी नहीं होंगें तो हर बार हम जीवन के इन फैसलों को लेने के लिए दूसरों का दरवाजा खटखटाएंगें। स्वावलम्बी व्यक्ति दिन प्रतिदिन उन्नति के पथ पर आगे बढेगा। आजकल सरकार स्वावलम्बन पर बहुत जोर दे रही है।

Also Read: रेलवे सदस्य के प्रयास के बाद रेलवे ने जारी की हरदोई स्टेशन पर रुकने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

हेल्प कार्यक्रम के प्रबन्धक अंकित मिश्रा ने कहा कि परियोजना प्रभावित गांव के लोग अच्छे उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर बने तथा न केवल अपने सपनों को पूरा करें बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करायें। इस कार्य में हेल्प का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जायेगा। स्वावलंबन प्रशिक्षण समन्वयक अखलाक खान ने स्वावलंबन केन्द्र की पूर्व प्रगति पर चर्चा की तथा नये सत्र का विषय प्रवेश कराया और सभी ट्रेडों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विनोबा सेवा आश्रम के जेडी अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर अशोक सिंह, मृदुललता गुप्ता, राम कुमार, कमलेश, प्रियांशू  बटेश्वर आदि रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow