Shahjahanpur News: मुनीश परिहार की पहल पर विधायक ने किसानों के भूमि अंश निर्धारण का मामला पहुंचाया मुख्यमंत्री दरबार।
अखिल भारतीय जन विकास मंच भारत के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर मुनीश सिंह परिहार (एड.) ने विधायक ....

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। अखिल भारतीय जन विकास मंच भारत के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर मुनीश सिंह परिहार (एड.) ने विधायक विधानसभा ददरौल अरविंद सिंह के समक्ष कृषकों के भूमि धरी का राजस्व अभिलेखों में संपत्तियों का अंश निर्धारण कराए जाने हेतु किसानों की समस्या की गंभीरता का संधान लिया जिस पर विधायक माननीय अरविंद सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष रखने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
मुनीश सिंह परिहार (एड.) ने अपने पत्र में बताया कि उनके क्षेत्रभ्रमण एवं जनसुनवाई के दौरान किसान भाइयों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराया गया है कि भूमि संपत्तियों के अंश निर्धारण की प्रक्रिया पारदर्शी ना होने से संपत्तियों की हिस्सेदारी के विवाद बड़े पैमाने पर बढ़ रहे हैं अंश का शुद्ध निस्तारण कराने कळ को विरासत पोर्टल के आधार पर लेखपाल, कानून गौ, तहसीलदार को अधिकृत कर अंश निर्धारण पोर्टल के माध्यम से राजस्व ग्रामों में कृषक कैंप लगाकर खातेदार एवं सह खातेदारों को खतौनियों में पूर्व से अंकित है का आपसी सहमति से अंश का निस्तारण कराया जाना न्याय संगत होगा जिससे तहसील कार्यालय में अंश निर्धारण कराए जाने के कार्य को हो रहे शोषण से कृषकों को मुक्ति मिल सकेगी।
What's Your Reaction?






