Shahjahanpur News: कार्तिक सक्सेना वनें संस्कृति उत्सव 2024-25 गायन प्रतियोगिता के प्रदेश विजेता।
संस्कृति विभाग उ.प्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत आयोजित संस्कृति उत्सव 2024-25 का ...

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। संस्कृति विभाग उ.प्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत आयोजित संस्कृति उत्सव 2024-25 का आयोजन क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के प्रवंध निदेशक नरेन्द्र सक्सेना के संयोजन में 08 जनवरी को गांधी भवन प्रेक्षागृह में जिस्तरीय एंव 17 जनवरी को वरेली के संजय कम्यूनिटी हाल में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के होनहार शास्त्रीय गायक कार्तिक सक्सेना ने जिला एंव मंडल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तत्पश्चात लखनऊ में 24 जनवरी को कला मंडपम हाल में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में मंडल स्तरीय विजेताओं के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए सभी प्रतिभागियों को परास्त कर कार्तिक सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Also Read- Shahjahanpur News: बहादुरगंज बुद्ध बाज़ार स्थल का महापौर अर्चना वर्मा ने किया निरीक्षण।
इस उपलब्धि पर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डा. अपराजिता सिंह सिनसिनवार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह एंव जिला विधालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया एंव उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की, इस अवसर पर क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के प्रवंध निदेशक नरेन्द्र सक्सेना मौजूद रहे। कार्तिक सक्सेना की इस उपलब्धि पर जिले भर के संगीत एंव कला प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?






