रायबरेली में परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप की धूम, बच्चों ने बिखेरी खुशियों की बहार।

रायबरेली में परिषदीय विद्यालयों में पहली बार समर कैंप की शुरुआत ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह की नई लहर ला दी है। जिले के 565....

May 22, 2025 - 11:36
 0  35
रायबरेली में परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप की धूम, बच्चों ने बिखेरी खुशियों की बहार।

रायबरेली में परिषदीय विद्यालयों में पहली बार समर कैंप की शुरुआत ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह की नई लहर ला दी है। जिले के 565 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार से शुरू हुए इन कैंपों में बच्चे बिना स्कूली बस्ते के स्कूल पहुंचे और तीन घंटे तक खेल, संगीत, नृत्य, योग और कला जैसी गतिविधियों में मस्ती के साथ शामिल हुए। इस अनूठी पहल का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन कौशल और सांस्कृतिक गतिविधियों में निपुण करना है।

  • ऊंचाहार में हुआ भव्य शुभारंभ

ऊंचाहार के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिकई में समर कैंप का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शिवेंद्र सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में बच्चों का रोली-टीका लगाकर और गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया। रंजना चौधरी ने कहा कि समर कैंप बच्चों में रचनात्मकता और जीवन कौशल विकसित करने का शानदार मंच है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की। बीएसए शिवेंद्र सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कैंप की गतिविधियों को और रोचक बनाने के निर्देश दिए।

  • जिले भर में उत्साह का माहौल

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी 565 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप शुरू किए गए। प्रत्येक स्कूल में दो-दो अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभिन्न ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) ने कैंपों का उद्घाटन और निरीक्षण किया।

राही ब्लॉक के प्रेमराजपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाल और बीईओ बृजलाल वर्मा ने कैंप का शुभारंभ किया। छतोह के पीएमश्री विद्यालय कॉटा में ग्राम प्रधान नवाज आलम और बीईओ विजय प्रकाश ने बच्चों के साथ उत्सव मनाया। अमावां ब्लॉक के जरैला कम्पोजिट विद्यालय में बीईओ ऋचा सिंह ने कक्षा आठ की छात्रा हिमांशी के साथ रिबन काटकर कैंप शुरू किया। उन्होंने बच्चों के साथ खेल खेले, संगीत सुना और हिमांशी द्वारा बनाए गए समर कैंप पोस्टर की तारीफ की। मेहंदी और अन्य गतिविधियों ने बच्चों में खासा उत्साह भरा।

Also Read- जेल डॉक्टर का घृणित कांड: सरकारी आवास में बनाता था अश्लील वीडियो, पत्नी ने खोला राज।

रोहनिया ब्लॉक के धौरहरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बीईओ डॉ. सत्य प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार और ग्राम प्रधान माता प्रसाद ने कैंप का उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं खुशी, कविता, विकास, निखिल, रविंद्र, राधिका और खुशबू ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। बीईओ ने अभिभावकों को बताया कि 20 दिनों तक चलने वाले इन कैंपों में बच्चे भयमुक्त माहौल में सीखेंगे और आनंद लेंगे।

  • कैंप का उद्देश्य और गतिविधियां

समर कैंप का मकसद बच्चों को पारंपरिक लोकनृत्य, कला, योग, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारना है। बीईओ ऋचा सिंह ने अभिभावकों से कहा कि यह कैंप बच्चों को पढ़ाई के दबाव से मुक्त कर उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देंगे। जिला समन्वयक प्रशिक्षण दीपक श्रीवास्तव और उनकी टीम ने कैंपों की निगरानी कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।