Hardoi : सीडीओ के निर्देशन में नवीन एआरपी चयन के लिए माइक्रो टीचिंग परीक्षा का आयोजन, 2 आवेदक अनुपस्थित
लिखित परीक्षा के आधार पर 38 आवेदकों को इस चरण के लिए योग्य पाया गया था, जिनमें से 36 आवेदक माइक्रो टीचिंग परीक्षा में शामिल हुए। दो आवेदक इस परीक्षा में उपस्थित
हरदोई : जिले में नवीन सहायक संसाधन व्यक्ति (एआरपी) के चयन के लिए माइक्रो टीचिंग परीक्षा का आयोजन संविलियन विद्यालय हरदेवगंज में किया गया। इस परीक्षा का संचालन मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के निर्देशन में हुआ। परीक्षा के दौरान नामित नोडल अधिकारी भूमिका यादव राज बहादुर, प्रभारी उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हरदोई योगेन्द्र सिंह, प्राचार्य, डायट हरदोई विजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा माध्यमिक विद्यालयों एवं डायट के विषय विशेषज्ञों ने शिक्षण अभ्यास का मूल्यांकन किया।
लिखित परीक्षा के आधार पर 38 आवेदकों को इस चरण के लिए योग्य पाया गया था, जिनमें से 36 आवेदक माइक्रो टीचिंग परीक्षा में शामिल हुए। दो आवेदक इस परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए। माइक्रो टीचिंग के परिणामों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनुमोदित करने के बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी। यह चयन प्रक्रिया शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और योग्य शिक्षकों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
Also Click : Hardoi : वामा सारथी अध्यक्षा प्रतीक्षा सिंह के नेतृत्व में पुलिस परिवार के साथ हरियाली तीज धूमधाम से मनाया गया
What's Your Reaction?