कड़ी पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुआ मिश्रित नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद का उपचुनाव।

Sitapur News: नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य की चेयर मैन मुन्नी देवी  का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण आज 11 अगस्त 2025 को राज्य  निर्वाचन....

Aug 11, 2025 - 20:11
 0  138
कड़ी पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुआ मिश्रित नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद का उपचुनाव।
कड़ी पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुआ मिश्रित नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद का उपचुनाव।

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया (ब्यूरो सीतापुर) 

मिश्रित सीतापुर। नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य की चेयर मैन मुन्नी देवी  का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण आज 11 अगस्त 2025 को राज्य  निर्वाचन आयोग व्दारा सुहब 7 बजे से शांति पूर्ण माहौल में उपचुनाव सम्पन्न कराया गया । कस्बा मिश्रित और नैमिषारण्य के सभी बूथों सहित चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी बनी रही । जिससे मिश्रित नैमिषारण्य में शांति पूर्ण  माहौल में उपचुनाव सम्पन्न हुआ। 

इस शांति पूर्ण चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सभी मतदान केंद्रों का बराबर निरीक्षण करते रहे । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मिश्रित नगर पालिका क्षेत्र के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय , उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र , महर्षि दधीचि इण्टर कालेज सहित नैमिषारण्य के सभी मतदान  केन्द्रों का बराबर निरीक्षण करते रहे ।  पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को कड़े  दिशा निर्देश दिये थे । ताकि कोई शांति पूर्ण चुनाव में कोई गड़बडी न होने पाए । इस दौरान संबंधित उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में सायं 5 बजे तक62.9 प्रतिशत मतदान हुआ है ।  

आपको बता दे कि इस नगर पालिका क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8847 महिला मतदाताओं की संख्या 7943 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 16790 है । सभी मतदाताओं ने  चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्यासियों के भाग्य का फैसला आज मत पेटियों में बंद कर दिया है । जिसका फैंसला आगामी 13 अगस्त को हो सकेगा ।

Also Read- आध्यात्मिकता और पर्यटन का संगम बुसान बुद्धिज़्म एक्सपो 2025 का भव्य समापन, यूपी पर्यटन पवेलियन ने बढ़ाई बौद्ध सर्किट की पहचान।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।