Sitapur : बाइक और वैन में आमने-सामने भिड़ंत एक की मौके पर मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार, मृतक आशुतोष प्रताप सिंह लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के निवासी थे। वे मेडिकल एजेंसी के प्रतिनिधि के रूप में दवाओं के सैंपल लेकर रामपुर

Sep 26, 2025 - 22:07
 0  59
Sitapur : बाइक और वैन में आमने-सामने भिड़ंत एक की मौके पर मौत, दो घायल
Sitapur : बाइक और वैन में आमने-सामने भिड़ंत एक की मौके पर मौत, दो घायल

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर : रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बांसुरा चौराहे पर वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर से एक मेडिकल प्रतिनिधि की मौत हो गई। दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा वैन चालक की लापरवाही से माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मृतक आशुतोष प्रताप सिंह लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के निवासी थे। वे मेडिकल एजेंसी के प्रतिनिधि के रूप में दवाओं के सैंपल लेकर रामपुर की ओर जा रहे थे। तभी रामपुर से तेज रफ्तार वैन ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दो अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। रामपुर मथुरा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को रामपुर मथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Click : Deoband : देवबंद में विश्व फार्मेसी दिवस पर जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विशेष कार्यक्रम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow