पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए- डीएम 

Sitapur News: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने नगर पालिका परिषद सीतापुर में अवस्थित लालबाग शहीद पार्क में अवस्थापना सुविधाओं के विकास कार्य का निरीक्षण किया। योजना

Aug 25, 2025 - 20:23
 0  40
पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए- डीएम 
पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए- डीएम 

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने नगर पालिका परिषद सीतापुर में अवस्थित लालबाग शहीद पार्क में अवस्थापना सुविधाओं के विकास कार्य का निरीक्षण किया। योजना के अन्तर्गत शहीद स्तम्भ, मंच पर पत्थर लगाने का कार्य, सी0सी0 रोड एवं पाथवे, लैण्डस्केपिंग, प्लांटेशन, लाइट, साइनेज, बेंच एवं आर0ओ0 वाटर कूलर के साथ वाटर कियोस्क स्थापना का कार्य प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि महान शहीदों के नाम आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किये जायें तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाये। पार्क के निर्माण क्षेत्र में अतिक्रमण का तत्काल हटवाया जाये। कार्यों की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था शिवाय इफ्राटेक लखनऊ के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुये चेतावनी दी कि सुधार न होने पर नियमानुसार दण्ड लगाया जायेगा।

इसके उपरान्त नगर पालिका सीतापुर उपवन योजनान्तर्गत बिजवार में पार्क के विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। पार्क में बाउन्ड्रीवाल, इंटरेंस गेट, बेंच, टॉयलेट एवं यूरिनल यूनिट, इंटरलाकिंग पाथवे, चौकीदार रूम, ओपेन जिम, बच्चों के खेलनें के उपकरण, हॉर्टिकल्चर का कार्य, सघन वृक्षारोपण, लाइटिंग एवं आर0ओ0 वाटर कूलर के साथ वाटर कियोस्क स्थापना का कार्य प्रस्तावित है। पार्क में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण हेतु वन विभाग द्वारा कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश किये कि कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाये तथा अवैध अतिक्रमण तत्काल हटवाये जायें। पार्क में सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाये। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। मिट्टी के समतलीकरण का कार्य ठीक प्रकार से कराया जाये। निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्था शिवाय इफ्राटेक लखनऊ के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुये चेतावनी दी कि सुधार न होने पर नियमानुसार दण्ड लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ओपेन जिम की स्थापना का कार्य भी समय से कराया जाये। जिलाधिकारी ने हुसैनगंज वार्ड में स्थित तालाब का भी निरीक्षण किया एवं तालाब की साफ-सफाई तथा सौन्दर्यीकरण हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब पर प्रस्तावित कार्य समय से कराये जायें एवं अवशेष धनराशि की मांग हेतु समय से पत्राचार किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय में 50 शैय्यायुक्त क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया निरीक्षण। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय में 50 शैय्यायुक्त क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण किया। इसका निर्माण कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने साइट प्लान एवं निर्माण कार्यों को गहनतापूर्वक देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि थर्ड पार्टी से निरीक्षण का कार्य नियमानुसार कराया जाये। साथ ही गुणवत्ता के मानकों का पूरी तरीके से पालन किया जाये। मिट्टी पटान से पूर्व आवश्यक अवरोधक दीवार अवश्य तैयार करा ली जाये, जिससे बरसात के समय मिट्टी का कटान न होने पाये।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम दास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read- कानून पर सवाल उठाने वालों का डरना स्वभाविक, अपराधियों से भरी पड़ी है कांग्रेस - धर्मेंद्र प्रधान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।