Sambhal News: खाद लेने आए किसानों में मची भगदड़।
वायरल वीडिओ सम्भल के चंदौसी में मंडी समिति परिसर के इफको केंद्र का बताया जा रहा है। गेहूं की बुबाई को डीएपी लेने हजारों पुरुष महिला किसान केंद्र पर पहुंचे....
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में गेहूं बुबाई को डीएपी के लिए मारामारी हो रही है खाद लेने आए किसानों में भगदड़ मची है लोग एक दूसरे के ऊपर से गुजरते रहे महिला किसान भी जमीन पर गिरी हैं चार लोगों के घायल होने की खबर है भगदड़ का वीडिओ वायरल हो रहा है।
वायरल वीडिओ सम्भल के चंदौसी में मंडी समिति परिसर के इफको केंद्र का बताया जा रहा है। गेहूं की बुबाई को डीएपी लेने हजारों पुरुष महिला किसान केंद्र पर पहुंचे थे। मौके पर किसानों में भगदड़ मच महिलाओं समेत पुरुष किसान भी भगदड़ में जमीन पर गिर गए। लोग उनके ऊपर से गुजरते रहे वहीं डीएम
ने जिले में डीएपी की पर्याप्त इंतजाम बताते हुए भगदड़ से इंकार कर दिया मगर वायरल तस्वीर में खतरनाक भगदड़ को देखा जा सकता है वायरल वीडिओ 19 नवंबर का बताया जा रहा है। वहीं जिले के जुनावई में सहकारी समिति पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी रजपुरा में आज खाद के लिए मारामारी की तस्वीरें सामने आई हैं।
बिग ब्रेकिंग #सम्भल
गेहूं बुबाई को खाद लेने आए किसानों में मची भगदड़
हजारों की भीड़ की वजह से बिगड़े हालात
कई लोगों के चोटिल होने की खबर
भगदड़ का वीडिओ वायरल, डीएम का भगदड़ से इंकार
सम्भल के चंदौसी मंडी समिति में इफको केंद्र का बताया जा रहा वायरल वीडिओ।@DmSambhal pic.twitter.com/cE0omlggwy — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) November 20, 2024
वायरल वीडिओ , डा. राजेंद्र पैंसिया, डीएम
What's Your Reaction?