Sambhal News: खाद लेने आए किसानों में मची भगदड़। 

वायरल वीडिओ सम्भल के चंदौसी में मंडी समिति परिसर के इफको केंद्र का बताया जा रहा है। गेहूं की बुबाई को डीएपी लेने हजारों पुरुष महिला किसान केंद्र पर पहुंचे....

Nov 20, 2024 - 18:38
 0  207
Sambhal News: खाद लेने आए किसानों में मची भगदड़। 

उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल में गेहूं बुबाई को डीएपी के लिए मारामारी हो रही है खाद लेने आए किसानों में भगदड़ मची है लोग एक दूसरे के ऊपर से गुजरते रहे महिला किसान भी जमीन पर गिरी हैं चार लोगों के घायल होने की खबर है भगदड़ का वीडिओ वायरल हो रहा है।

वायरल वीडिओ सम्भल के चंदौसी में मंडी समिति परिसर के इफको केंद्र का बताया जा रहा है। गेहूं की बुबाई को डीएपी लेने हजारों पुरुष महिला किसान केंद्र पर पहुंचे थे। मौके पर किसानों में भगदड़ मच महिलाओं समेत पुरुष किसान भी भगदड़ में जमीन पर गिर गए। लोग उनके ऊपर से गुजरते रहे वहीं डीएम 
ने जिले में डीएपी की पर्याप्त इंतजाम बताते हुए भगदड़ से इंकार कर दिया मगर वायरल तस्वीर में खतरनाक भगदड़ को देखा जा सकता है वायरल वीडिओ 19 नवंबर का बताया जा रहा है। वहीं जिले के जुनावई में सहकारी समिति पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी रजपुरा में आज खाद के लिए मारामारी की तस्वीरें सामने आई हैं।

वायरल वीडिओ  , डा. राजेंद्र पैंसिया, डीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।