Sambhal Violence  News: मस्जिद से वुजू का पानी निकालने पर अड़े थे एसडीएम, जफर अली ने कहा, यह सब साजिश के तहत हुआ। 

जफर अली के मुताबिक, एसडीएम संभल की हरकत की वजह से लोग आक्रोशित हो गए और मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए। जो कुछ हुआ....

Nov 25, 2024 - 16:57
Nov 25, 2024 - 17:13
 0  142
Sambhal Violence  News: मस्जिद से वुजू का पानी निकालने पर अड़े थे एसडीएम, जफर अली ने कहा, यह सब साजिश के तहत हुआ। 
दर शाही जामा मस्जिद के सदर ज़फर अली की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By INA News Sambhal.
संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है। इस बीच जामा मस्जिद के सदर और एडवोकेट जफर अली ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आरोप लगाया कि शहर की मौजूदा स्थिति के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। उन्होंने दावा किया कि सर्वे के दौरान एसडीएम मस्जिद से वुजू का पानी निकालने पर अड़े थे, जिसके कारण बाहर गलत सूचना फैली, फिर भीड़ जमा हो गई।

जफर अली के मुताबिक, एसडीएम संभल की हरकत की वजह से लोग आक्रोशित हो गए और मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए। जो कुछ हुआ वह सब सीओ और एसडीएम की साजिश के चलते हुआ। भीड़ को गलतफहमी हो गई कि अंदर खुदाई हो रही है, जिसके कारण यह स्थिति बनी। बकौल जफर अली- मस्जिद का सर्वे 19 नवंबर को ही पूरा हो गया था। लेकिन सीओ और एसडीएम ने कहा कि वे फिर से सर्वे करेंगे। अचानक से हमें रविवार को होने वाले एक और सर्वे के बारे में बताया गया। मैंने मस्जिद से लोगों से अपील की, क्योंकि मुझे एसपी और डीएम ने भीड़ को मनाने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद मैंने एसपी, डीआईजी और डीएम को शूटिंग के बारे में चर्चा करते सुना।

Also Read- संभल हिंसा: पुलिस ने डायरेक्ट गोली चलाई, बोले डॉक्टर मसूद, चंद्रशेखर ने कहा, हिंसा किसी चीज का हल नहीं।

उधर, मेरी अपील पर 75 प्रतिशत लोग चले गए थे, कुछ ही बचे थे। कल हुए बवाल में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 पुलिसकर्मी और 4 बड़े अधिकारी घायल हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगह से कुछ अवैध हथियार समेत जिंदा करतूस बरामद किए हैं। अभी पूरे मुरादाबाद रेंज के 30 थानों की पुलिस संभल में तैनात है। पीएसी, आरएएफ भी लगाई गई है. इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज बंद हैं। संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सात एफआईआर दर्ज की है। कुल 800 उपद्रवियों पर केस दर्ज किया गया है। संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

https://www.facebook.com/share/p/1G7HNuTcTk/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।