Sambhal News: बरसात से जनजीवन प्रभावित, खेतों में बिछ गई धान की खड़ी फसल।
चौबीस घंटे से हो रही बरसात से धान की खड़ी फसल खेतों में बिछ गई है...
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ है करीब चौबीस घंटे से हो रही बरसात से धान की खड़ी फसल खेतों में बिछ गई है।
24 घंटे से जिले भर से बरसात की खबर है बरसात से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं धान के किसानों को बरसात बड़ा नुकसान ले कर आई है बरसात के साथ चली तेज हवाओं से खेत में खड़ी धान की फसल खेतों में बिछ गई है प्रभावित किसानों ने शासन से फसल नुकसान का आकलन कर मुआबजा देने की मांग की है।
What's Your Reaction?