Sitapur News: कोतवाली मिश्रित में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, क्षेत्र में अज्ञात चोरों का गिरोह सक्रिय ।
लाखों का जेवर व सामान उड़ाकर अज्ञात चोर चंपत हो....
मिश्रित \ सीतापुर। कोतवाली पुलिस की लचर कार्य शैली के चलते कस्बा मिश्रित से लेकर कोतवाली क्षेत्र में वर्तमान समय वाहन चोरों सहित अज्ञात चोरों का गिरोह बराबर सक्रिय चल रहा है । इनके आतंक से क्षेत्रीय लोग रात-रात भर जाग कर बीमार पड़ रहे हैं । आज ग्राम ढेढुवापुर व माड़र में दो ग्रह स्वामियों के घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों का जेवर व सामान उड़ाकर अज्ञात चोर चंपत हो गए हैं । तीसरे ग्रह स्वामी के जाग जाने पर वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके हैं।
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढेढुवापुर निवासी सुमित कुमार त्रिवेदी पुत्र श्याम सुंदर त्रिवेदी के घर को 12 सितंबर की बीती रात को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया और पीछे की दीवाल से चढ़कर घर के अंदर प्रवेश हो गए । घर में सभी लोग सो रहे थे । तभी कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा बक्सा और अलमारी से दो हार सोने के दो जोड़ी पायल चांदी की दो माथे के टीका सोने के दो अंगूठी सोने की दो जोड़ी झाला सोने के दो नथुनी सोने की एक जोड़ी बाला सोने के एक कमर पेटी चांदी की 10 हजार रुपए की नगदी सहित लग भग 3 लाख रुपए का सामान चुराकर चंपत हो गए।
पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है । इसी रात पड़ोसी गांव माड़र के रहने वाले मोहित पुत्र अनिल घर पर नहीं थे । लड़की की तबियत खराब होने के कारण वह दिल्ली गए थे । अज्ञात चोरों ने उनके घर को भी निशाना बनाया और पड़ोसी पंकज के घर से घुसकर छत के रास्ते से खुले जीने से उतरकर घर में प्रवेश हो गए और कमरे के अंदर रखा बक्सा और अलमारी का ताला तोड़कर 5000 रुपए की नगदी व दो अंगूठी सोने की दो चैन सोने की दो जोड़ी कान के झाला दो जोड़ी पायल चांदी की आदि जेवर सहित लग भग 3 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति पर हांथ साफ करके चंपत हो गए हैं।
बताया जाता है । कि चोरी की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस माड़र गांव तक तो निरीक्षण करने गई । लेकिन पड़ोसी गांव ढेढुवापुर में जाने की जहमत अभी तक नहीं उठाई है । इसी गांव के एक अन्य व्यक्ति के घर में भी घुसकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया । परंतु घर वालों के जाग जाने के कारण वह अपने मंसूबो में सफल नहीं हो सके।
संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur
What's Your Reaction?