ट्रांसफार्मर चोरी का खुलासा: तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार।
Sambhal News: पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुन्नौर पुलिस को ....
उवैस दानिश, सम्भल
Sambhal News: पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुन्नौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गुन्नौर की टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभियुक्त अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
यह कार्रवाई थाना गुन्नौर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा की गई। पुलिस ने दर्ज एफआईआर संख्या 176/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सरदार सुंदर सिंह, नीरज, शौकेंद्र शामिल हैं। ये सभी ग्राम सैंजना थाना गुन्नौर जनपद सम्भल के निवासी हैं।
- घटना का विवरण
14 मार्च 2025 को विद्युत उपकेंद्र बबराला के अवर अभियंता रोहित मुखिया द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार कस्बा बबराला हाइवे स्थित ट्रांसफार्मर का तांबा और कॉइल चोरी कर ली गई थी। जांच में सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की गई।
- चोरी का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे बांस में लोहा काटने की पट्टी बांधकर तार को काटते थे। तारों को काटकर ट्रांसफार्मर से तांबा व अन्य सामान निकाल लेते थे। फिर कावड़ के समान से साथ बेच देते थे। पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया कि वे ट्रांसफार्मर चोरी की योजना बनाकर गिरोह के रूप में काम करते थे।
- आरोपी फरार
गिरोह के दो सदस्य वकील पुत्र शकिल (निवासी थाना ककरखेड़ा, मेरठ) व विपिन पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम सैंजना थाना गुन्नौर अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
What's Your Reaction?