'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न।
Hardoi News: जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के सहयोग से मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) तथा....
Hardoi News: जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के सहयोग से मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) तथा नाग फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामसभा बहर के अंतर्गत ग्राम कंडाहुना स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में “एक पेड़ माँ के नाम” विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस पर्यावरणीय पहल के अंतर्गत स्थानीय युवाओं एवं ग्रामीणजनों द्वारा फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना भी था।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मेरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी अश्विनी मिश्रा, नाग फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कौशल वर्मा तथा संस्था के सक्रिय सदस्य विवेक वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में ग्राम कंडाहुना के कई ग्रामीणजन – सुरेन्द्र गौतम, बबलू, पाठक, मदन, राकेश, रेवती राम, श्रवण कश्यप, रामप्रसाद, विनोद, पारगी, दिरगज एवं बनवारीलाल – ने भी सक्रिय भागीदारी करते हुए पौधों को संरक्षण देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रकृति संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में वृक्षारोपण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी है। “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे अभियान जनसहभागिता को प्रोत्साहित कर पर्यावरणीय चेतना को व्यापक रूप देते हैं।
What's Your Reaction?