Saharanpur News: दोहरे हत्याकांड में शामिल दो बदमाश मुठभेड घायल, बदमाशों पर 25000 का इनाम था घोषित। 

एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धऱपकड हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन...

Nov 13, 2024 - 15:14
 0  40
Saharanpur News: दोहरे हत्याकांड में शामिल दो बदमाश मुठभेड घायल, बदमाशों पर 25000 का इनाम था घोषित। 

सहारनपुर: एस.एस.पी रोहित सिंह सजवान, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धऱपकड हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग की जा रही है। बुधवार की सुबह को प्रभारी निरीक्षक नागल मय पुलिस टीम के साथ सिडकी से लाखनौर जाने वाले रास्ते पर चैकिग कर रहे थे। तभी एक स्विफ्ट कार लाखनौर की ओर से आती दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा कार को टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का ईशारा किया गया। लेकिन कार चालक द्वारा कार को गाव कोटा की ओर जाने वाले रास्ते पर मोड दिया तथा कार कुछ दुरी पर जाकर बाग के पास बन्द हो गयी। तभी कार से 02 सदिग्ध व्यक्ति उतकर बाग मे भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकडने का प्रयास किया गया।

तभी बदमाशों ने पुलिस  टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिग कर दी। पुलिस टीम द्वारा  की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिग से 02 बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान शादाब उर्फ सोनू पुत्र इकबाल निवासी सिकन्दपुर भैसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार,आमिर पुत्र जाकिर निवासी मौहल्ला तहसील कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ* के रुप मे हुई।

Also Read- Ghaziabad News: अल्ट्राटेक की नकली सीमेंट बेचने का बड़ा खुलासा- अल्ट्राटेक कंपनी ने की शिकायत, दो दुकानें सील, जांच शुरू।

गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उर्फ सोनू उपरोक्त हाईवे डबल मर्डर के अभियोग का 25,000/- रुपये का ईनामी वाछिंत अभियुक्त है।अभियुक्त शादाब ने बताया कि हाईवे पर दोहरे हत्याकांड की घटना मे आमिर भी मेरे साथ था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध असलाह,कारतूस व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद हुई घायल बदमाशों को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।