Saharanpur News: दोहरे हत्याकांड में शामिल दो बदमाश मुठभेड घायल, बदमाशों पर 25000 का इनाम था घोषित।
एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धऱपकड हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन...
सहारनपुर: एस.एस.पी रोहित सिंह सजवान, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धऱपकड हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग की जा रही है। बुधवार की सुबह को प्रभारी निरीक्षक नागल मय पुलिस टीम के साथ सिडकी से लाखनौर जाने वाले रास्ते पर चैकिग कर रहे थे। तभी एक स्विफ्ट कार लाखनौर की ओर से आती दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा कार को टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का ईशारा किया गया। लेकिन कार चालक द्वारा कार को गाव कोटा की ओर जाने वाले रास्ते पर मोड दिया तथा कार कुछ दुरी पर जाकर बाग के पास बन्द हो गयी। तभी कार से 02 सदिग्ध व्यक्ति उतकर बाग मे भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकडने का प्रयास किया गया।
तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिग से 02 बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान शादाब उर्फ सोनू पुत्र इकबाल निवासी सिकन्दपुर भैसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार,आमिर पुत्र जाकिर निवासी मौहल्ला तहसील कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ* के रुप मे हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उर्फ सोनू उपरोक्त हाईवे डबल मर्डर के अभियोग का 25,000/- रुपये का ईनामी वाछिंत अभियुक्त है।अभियुक्त शादाब ने बताया कि हाईवे पर दोहरे हत्याकांड की घटना मे आमिर भी मेरे साथ था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध असलाह,कारतूस व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद हुई घायल बदमाशों को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?