Saharanpur : सहारनपुर मंडल में कृषि निर्यात क्लस्टर को चार लाख रुपये का प्रोत्साहन

सहायक कृषि विपणन अधिकारी और मंडल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति के सदस्य सचिव राहुल यादव ने बताया कि प्रदेश में कुल पांच क्लस्टर बने हैं। इनमें सहा

Nov 20, 2025 - 22:14
 0  36
Saharanpur : सहारनपुर मंडल में कृषि निर्यात क्लस्टर को चार लाख रुपये का प्रोत्साहन
Saharanpur : सहारनपुर मंडल में कृषि निर्यात क्लस्टर को चार लाख रुपये का प्रोत्साहन

सहारनपुर। मंडलायुक्त डॉ रूपेश कुमार ने उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति के तहत क्लस्टर बनाकर निर्यात बढ़ाने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया। टील फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, इस्सोपुर टील, विकास खंड कांधला, जनपद शामली को कार्यालय में चार लाख रुपये वितरित किए। उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

सहायक कृषि विपणन अधिकारी और मंडल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति के सदस्य सचिव राहुल यादव ने बताया कि प्रदेश में कुल पांच क्लस्टर बने हैं। इनमें सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर में दो और शामली में एक क्लस्टर शामिल हैं। यह मंडल के लिए गर्व की बात है कि दूसरी बार किसी किसान उत्पादक संगठन को विदेश निर्यात पर प्रोत्साहन दिया गया। शामली के इस क्लस्टर ने 2023-24 में 96.9 मीट्रिक टन बासमती चावल दुबई निर्यात किया।

नीति के तहत कम से कम 50 हेक्टेयर भूमि पर क्लस्टर बनाकर निर्यात पर 10 लाख रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता है। पहले वर्ष 40 प्रतिशत और अगले चार वर्षों में 15 प्रतिशत राशि दी जाती है। टील फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने 53.75 हेक्टेयर भूमि पर क्लस्टर बनाकर निर्यात किया, इसलिए मंडलायुक्त ने चार लाख रुपये दिए।

इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन भानु प्रताप यादव, रमेश यादव, सहायक कृषि विपणन अधिकारी राहुल यादव, वरिष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक शामली प्रदीप कुमार, निर्यात पटल प्रभारी मुकुल कुमार, सहायक कृषि विपणन निरीक्षक, टील एफपीओ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुभाष चंद और निदेशक सुधीर कुमार उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow: तरंग 2025- विश्व बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम का भव्य समापन, प्रतिभावान बच्चों को मिला राज्य-स्तरीय मंच।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow