Deoband : ऑपरेशन सवेरा- नांगल थाने में नशा तस्कर सागर गिरफ्तार, 10 ग्राम स्मैक बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान के नेतृत्व में थाना नांगल

Nov 20, 2025 - 22:13
 0  25
Deoband : ऑपरेशन सवेरा- नांगल थाने में नशा तस्कर सागर गिरफ्तार, 10 ग्राम स्मैक बरामद
Deoband : ऑपरेशन सवेरा- नांगल थाने में नशा तस्कर सागर गिरफ्तार, 10 ग्राम स्मैक बरामद

देवबंद। सहारनपुर परिक्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देश पर तीन जिलों में ऑपरेशन सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। इसका नारा है नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान के नेतृत्व में थाना नांगल पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान एक शातिर नशा तस्कर को पकड़ा। आरोपी सागर पुत्र प्रमोद निवासी झबीरण थाना सरसावा सहारनपुर को भरतपुर जाने वाले रास्ते के पास गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना नांगल में मुकदमा संख्या 368/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया। आरोपी के नशे के कारोबार से जुड़े संबंधों की जांच चल रही है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक परिक्षेत्र में 104 से अधिक आरोपी पकड़े गए और 13 करोड़ रुपये से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद हो चुके हैं।

Also Click : Lucknow: तरंग 2025- विश्व बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम का भव्य समापन, प्रतिभावान बच्चों को मिला राज्य-स्तरीय मंच।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow