Deoband : 25 साल बाद बदली फल मंडी यूनियन की प्रधानी, अदनान निर्वाचित
सुलेमान फारुकी को 15 और विजयी उम्मीदवार अदनान कुरैशी को 17 मत प्राप्त हुए। इस दौरान समर्थनों ने अदनान कुरैशी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नवनि
देवबंद। फ्रूट मंडी यूनियन की प्रधानी के चुनाव में अदनान कुरैशी निर्वाचित हुए। इस पद पर पिछले 25 साल तक सुलेमान फारुकी काबिज रहे। इस चुनाव में उन्हें दो मतों से हार का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार को नवीन मंडी स्थित सभागार में एसडीएम युवराज सिंह और मंडी समिति सचिव भानू प्रताप सिंह की देखरेख में फ्रूट मंडी एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें 32 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
सुलेमान फारुकी को 15 और विजयी उम्मीदवार अदनान कुरैशी को 17 मत प्राप्त हुए। इस दौरान समर्थनों ने अदनान कुरैशी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष अदनान कुरैशी ने कहा कि आढ़तियों ने जो विश्वास उन पर जताया है वह उस पर खरा उतरेंगे। पालिका के पूर्व सभासद तौफीक जग्गी, आकिल कुरैशी, हाजी सलीम, सोनू कुरैशी, फरमान कुरैशी, अनस मलिक, मुफ्ती नाजिम आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया।
Also Click : Lucknow: तरंग 2025- विश्व बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम का भव्य समापन, प्रतिभावान बच्चों को मिला राज्य-स्तरीय मंच।
What's Your Reaction?