अंबेहटा में दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार ने छीन ली एक ज़िंदगी, आधा दर्जन घायल।
Saharanpur News: अंबेहटा के पुराने बस स्टैंड पर हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ हमेशा...
Saharanpur News: रविवार की रात को 10 बजे के करीब अंबेहटा के पुराने बस स्टैंड पर हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ हमेशा के लिए छीन लीं। तेज रफ्तार बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कैंटर के आपस में टकराने से हुए टक्कर में रंणदेंवा निवासी बस चालक सोनू पुत्र सोमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया-चीख-पुकार के बीच उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके-इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई-सोनू की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुँची, कोहराम मच गया परिजन बेसुध हो गए।
हादसे में छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों वाहन परखच्चे में बदल गए कुछ लोग बुरी तरह फंस गए थे जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर निकाला नकुड़ थाना प्रभारी अविनाश गौतम व अंबेहटा चौकी प्रभारी विकास चारण ने मोर्चा संभालते हुए क्रेन की मदद से मलबा हटवाया-यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, एक दर्दनाक चेतावनी है-तेज रफ्तार और लापरवाही कैसे जीवन लील जाती है।
Also Read- Lucknow : वासवी तोमर की संदिग्ध मौत पर परिवार की न्याय की मांग, रैगिंग के खिलाफ प्रदर्शन
What's Your Reaction?