सहारनपुर न्यूज़: पुलिस टीम पर हमला- वर्दी फाड़ी, आंखों में मिर्ची डालकर नशा तस्कर को छुड़ाया, 56 पर मुकदमा दर्ज। 

Aug 13, 2024 - 12:46
 0  59
सहारनपुर न्यूज़: पुलिस टीम पर हमला- वर्दी फाड़ी, आंखों में मिर्ची डालकर नशा तस्कर को छुड़ाया, 56 पर मुकदमा दर्ज। 

सहारनपुर। नकुड़,कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर में नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झाेंककर आरोपी को छुड़ा लिया।  

नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव घाटमपुर में नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिजनों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमलावर पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर आरोपी को छुड़ा ले गए। एक पुलिसकर्मी वर्दी की फाड़ दी तथा गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर 31 नामजद व 25 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अंबेहटा चौकी प्रभारी नरेंद्र भडाना की अगुवाई वाली पुलिस टीम सोमवार को एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे गांव घाटमपुर निवासी जावेद उर्फ टिंकू पुत्र इस्लाम को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस ने जावेद को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस जावेद को लेकर चलने लगी तो तभी उसके परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस टीम को घेर लिया और मिर्च पाउडर डालकर आरोपी को छुड़ा ले गए। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ धक्कामुक्की करते हुए वर्दी तक फाड़ दी। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।

हमले में उप निरीक्षक अंजू सिंह, महिला कांस्टेबल राधा, हेड कांस्टेबल मतीन अहमद, कांस्टेबल राहुल राणा, लोकेश तोमर और विवेक धामा घायल हो गए। नकुड़ और गंगोह थाने की पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिसकर्मी द्वारा बनाई गई वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की गई। दबिश देकर हमलावर सद्दाम हुसैन पुत्र जमील, इसराना पत्री मम्मन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हैं। पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर न्यूज़: 17 अगस्‍त को करमपुर आयेंगे सीएम योगी।

घटना का पता लगते ही एसपी देहात सागर जैन, सीओ नकुड़ एसएन वैभव गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

  • इन्हें किया नामजद

जावेद उर्फ टिक्कू, इकराम उर्फ धन्नू, मशरूफ, शाहरूख, शाहरूख पुत्र जमील, इसरार, जाकिर, इकरार, गय्यूर, फारूख, आमिर, फुरकान, कादिर, गुलशाना उर्फ भोल्लर, सुक्का, असजद, आमिर, अनम, राकिब, दानिश, अमजद, कैफ, वासिफ, आसिफ, इस्तकार उर्फ सबादी, इकरा, नरगिस, धौली, रिहाना आदि को नामजद किया है।

  • टीमों का गठन किया

एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव घाटमपुर में पुलिस नशा तस्कर को पकड़ने गई थी। पुलिस पर हमला कर कुछ लोग आरोपी को छुड़ा ले गए। इसमें कुछ सिपाही भी घायल हुए। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। 31 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।