UP News: हरदोई की 3 छात्राओं ने पूरे UP की Top 10 में जगह बनाकर जिले का परचम लहराया

छात्रा आकृति पटेल ने 97.33, श्रेया राज ने 97.17, प्रतिभा पटेल ने 96.33, अर्पित कुमार ने 96, प्रियम मिश्रा ने 95.83, सिफ़ा अंजुम ने 95.83, मानस वर्मा ने 95.67, श्रेया सिंह ने 95.67, आर्यन पटेल ने 95.33, अंशिका....

Apr 25, 2025 - 22:11
 0  115
UP News: हरदोई की 3 छात्राओं ने पूरे UP की Top 10 में जगह बनाकर जिले का परचम लहराया

By INA News Hardoi.

हरदोई: जिले में 10वीं की 3 छात्राओं ने बेहतर अंक पाकर यूपी की टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाकर हरदोई जिले का नाम रोशन किया है। मल्लावां पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति पटेल ने चौथी, श्रेया राज ने पांचवीं और प्रतिभा पटेल ने यूपी में दसवीं रैंक हासिल की है। बता दें कि 10वीं की परीक्षा में मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज की छात्रा आकृति पटेल ने 97.33, श्रेया राज ने 97.17, प्रतिभा पटेल ने 96.33, अर्पित कुमार ने 96, प्रियम मिश्रा ने 95.83, सिफ़ा अंजुम ने 95.83, मानस वर्मा ने 95.67, श्रेया सिंह ने 95.67, आर्यन पटेल ने 95.33, अंशिका देवी ने 95.33, अमन पाल, इश्का सिंह व वर्षा यादव ने 95.17, काजल देवी ने 95, अविरल ने 94.83 तथा सौरभ कुमार ने 94.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टॉप 10 लिस्ट में स्थान हासिल किया।

ज्ञात हो कि प्रयागराज की रहने वाली महक जायसवाल ने 12वीं में टॉप किया है। वहीं 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। करीब 51 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस बार की परीक्षा में हिस्सा लिया था।10 वीं में 90.11 और 12वीं में 81.15 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध 182 बंदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। हाईस्कूल की परीक्षा 94 बंदियों ने दी थी, जिनमें से 91 उत्तीर्ण हुए। इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा में 105 बंदियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 91 उत्तीर्ण हुए हैं।

Also Click: Hardoi News: UP Board Result- 10वीं में आकृति तो 12वीं में हिबा बानो ने जिले में टॉप किया, देखें पूरी लिस्ट

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में जेल में निरुद्ध बंदी परीक्षार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं राज्यमंत्री सुरेश राही ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कारागार मंत्री ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम बंदियों के पुनर्वास और सुधार के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। योगी सरकार बंदियों के शिक्षा और सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस दिशा में और अधिक प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आगरा, एटा, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, झांसी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी जेल के बंदियों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन सभी ने परीक्षाओं की तैयारी जेल में रहकर की थी। इन्हें जेल प्रशासन के द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं थीं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow