Pahalgam Attack: अभी हम ज़िंदा हैं.. प्लीज ऐसा मत करो, वायरल Video के बाद सामने आये कपल ने सच्चाई बयां की
इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 17 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। इसी हमले में हरियाणा के विनय नरवाल (Vinay Narwal) की भी जान चली गई। विनय नौसेना के ..
Pahalgam Attack News Update.
Lieutenant Vinay Narwal Viral Video Fact Check.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) की जान चली गई। सोशल मीडिया पर विनय और उनकी पत्नी हिमांशी का एक फर्जी Video वायरल हो रहा है, जिसमें आप एक कपल को पहाड़ों की वादियों में झूमते हुए देखा जा सकता है, जो कश्मीर के उसी इलाके से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है। फिलहाल, कपल ने सामने आकर खुद ही सच्चाई बताई और कहा कि यह हमारा Video है और हम अभी भी जिंदा हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने अलग ही कोहराम मचा दिया।
इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 17 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। इसी हमले में हरियाणा के विनय नरवाल (Vinay Narwal) की भी जान चली गई। विनय नौसेना के लेफ्टिनेंट पद पर तैनात थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक Video जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) और उनकी पत्नी हिमांशी का आखिरी Video समझ रहे हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि इस Video में दिख रहे कपल विनय और उनकी पत्नी नहीं है।
Also Click: UP News: हरदोई की 3 छात्राओं ने पूरे UP की Top 10 में जगह बनाकर जिले का परचम लहराया
सोशल मीडिया पर एक 19 सेकंड का Video वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) और हिमांशी पहलगाम की खूबसूरत बैसरण घाटी में बॉलीवुड स्टाइल में पोज देते दिख रहे हैं जो उनका आखिरी Video है, जबकि दावा किया जा रहा है कि यह यशिका शर्मा और उनके पति आशीष सहरावत का Video है। एक्स यूजर ने Video शेयर किया और लिखा, सोशल मीडिया पर कल से एक Video वायरल है, जिसमें डांस करते कपल को नेवी अफसर विनय नरवाल (Vinay Narwal) और उनकी पत्नी हिमांशी बताया जा रहा है। यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने ये Video अपनी बताई है।
सोशल मीडिया पर कल से एक Video वायरल है, जिसमें डांस करते कपल को नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी बताया जा रहा है।
यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने ये Video अपनी बताई है। इन्होंने क्या कहा, सुनिए... pic.twitter.com/N8aVr43sFa — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 24, 2025
इस वायरल Video को लेकर विनय के परिवार वालों ने पुष्टि की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस Video में दिख रहें लोग विनय और उनकी पत्नी नहीं है। परिवार ने ये भी आपत्ति जताई है कि इसे गलत दावे के साथ क्यों वायरल किया जा रहा है? दरअसल, इस वायरल Video की सच्चाई इंफ्लूएंसर यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने सामने लाया है।
जैसा कि Video में बताया गया है कि यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने खुद एक Video जारी किया और कहा, "हैलो दोस्तों। हम लोग जिंदा हैं, क्योंकि उस इंसिडेंट पर हम वहां मौजूद नहीं थे। पता नहीं कहां से सारी मीडिया ने हमारी Video शेयर कर दी। कह रहे हैं कि हम लोग वहीं नेवी ऑफिसर और उसकी पत्नी वाले कपल हैं जो पहलगाम में थे। एक Video वो नहीं है। यह कहां से वायरल हुई, कैसे हुई हमें नहीं मालूम। हम लोग सुबह से ज्यादा परेशान हैं। मैं और हमारी फैमिली सभी परेशान हैं। हमारी उस परिवार के साथ सहानुभूति है। लेकिन जो Video वायरल हो रही है उसमें हम जिंदा हैं। आप लोग किसी जिंदा कपल को बोल रहे हो, आरआईपी। प्लीज ऐसा मत करें।" यह Video सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई।
Video शुरू करते हुए ही इंफ्लूएंसर यशिका शर्मा की हम जिंदा है, क्योंकि हम वहां नहीं थे। मुझे नहीं पता कि कौन मीडिया ने, कहां से, सारे न्यूज चैनलों पर सिर्फ हमारी Video वायरल हो रखी है।
What's Your Reaction?









