Hardoi News: बाइक और डंपर की भीषण टक्कर में मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत, परिजनों में चीख-पुकार मची
तेज रफ्तार डम्पर ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर बैठे दो मासूम बच्चों (भाई और बहन) की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक सहित दो लोग घायल हो गए। ...
By INA News Hardoi.
हरदोई में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो मासूम भाई और बहन की मौत हो गयी। शुक्रवार सुबह वैरियर चौराहे पर पहुँचते ही सामने से आ रहे डम्पर की टक्कर से बाइक दुर्घटना ग्रस्त होकर गिर गई। आरके व सौम्या उछलकर रोड की तरफ गिर गए। दुर्घटना होती देखकर राहगीरों ने डम्पर रोकने के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक उनके ऊपर से डम्पर निकल गया।
इससे दोनों की मौत हो गई जबकि रामगुनी, उसकी गोद मे मौजूद बच्चा और अंजू घायल हो गए। घायल अंजू ने बताया कि भाभी रामगुनी का मायका हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव मैहतापुर में है। गुरुवार को भाभी को लेने बाइक से गया था।
Also Click: Pahalgam Attack: अभी हम ज़िंदा हैं.. प्लीज ऐसा मत करो, वायरल Video के बाद सामने आये कपल ने सच्चाई बयां की
इसके बाद तेज रफ्तार डम्पर ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर बैठे दो मासूम बच्चों (भाई और बहन) की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक सहित दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। भाग रहे डंपर को चालक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कस्बा में पाली शाहाबाद मार्ग पर वैरियर चौराहे के पास शाहाबाद की तरफ से आ रहे एक डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को अंजू उर्फ अनुदेश निवासी सिकन्दरपुर नरकतरा थाना शाहाबाद चला रहा था। पीछे उसकी भाभी रामगुनी पत्नी विमल व उसके दो बच्चे आरके (8) सौम्या (6) बैठे थे। रामगुनी की गोद में एक बच्चा था।
What's Your Reaction?