हरदोई: भाकियू की मांग के आगे झुका लोकनिर्माण विभाग, मार्ग चौड़ीकरण हेतु लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त

भाकियू प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के निर्देशन व मंडल अध्यक्ष राहुल मिश्रा की अगुआई में लगभग 2398 लाख रु. की मंजूरी के बाद भी शासन स्तर से सड़क चौड़ीकरण का काम लंबित होने की स्थिति को देखते हुए किसानों ने यह धरना-प्रदर्शन शुरू किया था।

Nov 21, 2024 - 22:23
 0  67
हरदोई: भाकियू की मांग के आगे झुका लोकनिर्माण विभाग, मार्ग चौड़ीकरण हेतु लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त

मुख्यांश-

  • पिहानी-कुल्हावर घाट तक लगभग 9 किलोमीटर जर्जर सड़क के पुनर्निमाण व चौड़ीकरण को लेकर किसानों ने किया था धरना
  • लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया

By INA News Hardoi.
पिहानी इलाके के कुल्हावर घाट पर भाकियू  द्वारा किया जा रहा धरना-प्रदर्शन लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद समाप्त हो गया। ज्ञात हो कि भाकियू के किसानों ने पिहानी से कुल्हावर घाट तक लगभग 9 किलोमीटर जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण को लेकर धरना - प्रदर्शन शुरू किया था।

भाकियू प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के निर्देशन व मंडल अध्यक्ष राहुल मिश्रा की अगुआई में लगभग 2398 लाख रु. की मंजूरी के बाद भी शासन स्तर से सड़क चौड़ीकरण का काम लंबित होने की स्थिति को देखते हुए किसानों ने यह धरना-प्रदर्शन शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: एसएचओ ने रिवॉल्वर से दिखाया भौकाल, अखिलेश यादव ने निलंबित करने की बात कही..

भाकियू नेता व प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को लिखित पत्र देकर कहा कि पिहानी-बूढागांव-कुल्हावर घाट मार्ग के लिए दिसंबर माह तक स्वीकृति के बाद जनवरी 2025 तक यह कार्य पूर्ण कराया जाए। बहरहाल, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद भाकियू द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया। इस बीच भारी पुलिस के साथ विभागीय अधिकारी, जेई, एई आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow