हरदोई: 25 और 26 नवंबर को NAT परीक्षा, तैयारियों में जुटे शिक्षक व छात्र-छात्राएं
विद्यालयों को निपुण लक्ष्य हासिल करने की समय सीमा भी निर्धारित की जाती है। अब 25 व 26 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
By INA News Hardoi.
NAT 2024
परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं और शिक्षक नेट (निपुण असेसमेंट टेस्ट) की तैयारियों में जुटे हैं। शिक्षक अपनी तरह से छात्र-छात्राओं को बोर्ड के माध्यम से ओएमआर शीट भरने का अभ्यास करा रहे हैं। यह परीक्षा 25 और 26 नवंबर को बेसिक स्कूलों में कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में परिषदीय स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इसमें प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: CBSE Board: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, 15 फरवरी से होंगे एग्जाम
छात्र-छात्राओं के सीखने की क्षमता को आसान बनाने के लिए निपुण भारत मिशन चल रहा है। इसके तहत छात्र-छात्राओं को विषय सामग्री के जरिये शिक्षण कार्य कराया जाता है। विद्यालयों को निपुण लक्ष्य हासिल करने की समय सीमा भी निर्धारित की जाती है। अब 25 व 26 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए छात्र-छात्राओं को बोर्ड पर ड्राइंग बनाकर समझाया जा रहा है। ताकि जब प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका सामने हो तो कोई दिक्कत न आ सके। जिले में 25 व 26 को निपुण असेसमेंट टेस्ट होने हैं।
यह भी पढ़ें: हरदोई: भाकियू की मांग के आगे झुका लोकनिर्माण विभाग, मार्ग चौड़ीकरण हेतु लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त
इसको लेकर छात्र-छात्राओं को तैयारी कराई जा रही है, ताकि छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के बाद में कोई दिक्कत न आए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं रूचिकर शिक्षा की व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बच्चों में कक्षा अनुरूप अधिगम दक्षताओं के विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत प्राथमिक स्तर पर बच्चों में आधारभूत साक्षरता एवं गणितीय योग्यता के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा निपुण भारत अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं के साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता में उत्साहजनक वृद्धि हुई है। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत् समस्त बच्चों का "परख ऐप" के माध्यम से निपुण लक्ष्य / लर्निंग आउट कम पर आधारित आंकलन NAT 2024 दिनांक 25.11.2024 तथा 26.11.2024 को आयोजित किया गया है ।
What's Your Reaction?