CBSE Board: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, 15 फरवरी से होंगे एग्जाम

प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है। इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस बार जारी डेट शीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा हो...

Nov 20, 2024 - 23:57
Nov 20, 2024 - 23:58
 0  27
CBSE Board: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, 15 फरवरी से होंगे एग्जाम

CBSE Board Exam Update 2025.

सीबीएसई(CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। दोनों क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई(CBSE) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि डेट शीट तैयार करते समय छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है। इसमें 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को भी ध्यान में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: एसएचओ ने रिवॉल्वर से दिखाया भौकाल, अखिलेश यादव ने निलंबित करने की बात कही..

प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है। इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस बार जारी डेट शीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा होगा। वो परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे। इससे वो परीक्षा की चिंता से उबर सकेंगे। साथ ही परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इतना ही नहीं छात्रों के परिवार और टीचर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान टूर भी प्लान कर सकेंगे। सीबीएसई(CBSE) बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल में स्टूडेंट्स की 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य है

यह भी पढ़ें: रद किए गये 6 करोड़ राशन कार्ड, चेक करें कहीं आपका नाम इस लिस्ट में तो नहीं

बोर्ड की ओर से पूर्व में कहा था कि केवल मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में स्टूडेंट को अटेंडेंस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए छात्र को जरूरी डाक्यूमेंट्स स्कूल में जमा करने होंगे। बोर्ड ने कहा कि डेट शीट जारी करते समय इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें। परीक्षाएं सुबह 10।30 बजे से शुरू होंगी। पहली बार परीक्षाएं शुरू होने के करीब 86 दिन पहले डेट शीट जारी की गई है। स्कूलों द्वारा समय पर एलओसी जमा करने की वजह से ये संभव हो सका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow