Uttarakhand: 60 कुंतल सागौन की लकड़ी पकड़ी, चोरी कर बेंचने का गोरखधंधा चालू

उत्तराखंड एवं पीपली वन से लकड़ी चोरी कर नगर की लकड़ी मंडी में बेचा जा रहा है। शुक्रवार को रात्रि गश्त के दौरान हल्का नंबर एक के उपनिरीक्षक रामनरेश को सूचना मिली कि सागौन की लकड़ी चोरी कर मंडी में बेचने के लिए लाई जा रही है...

Dec 8, 2024 - 23:13
 0  44
Uttarakhand: 60 कुंतल सागौन की लकड़ी पकड़ी, चोरी कर बेंचने का गोरखधंधा चालू

रिपोर्ट: आमिर हुसैन

By INA News Uttarakhand.

स्वार- बाजपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने उत्तराखंड से चोरी कर ले जाई जा रही 60 कुंतल सागौन की लकड़ियां पकड़ीं। ट्रैक्टर ट्रॉली से लकड़ियां लेकर जा रहे एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए। तीनों लकड़ियों के बेचने स्थानीय मंडी जा रहे थे।

उत्तराखंड एवं पीपली वन से लकड़ी चोरी कर नगर की लकड़ी मंडी में बेचा जा रहा है। शुक्रवार को रात्रि गश्त के दौरान हल्का नंबर एक के उपनिरीक्षक रामनरेश को सूचना मिली कि सागौन की लकड़ी चोरी कर मंडी में बेचने के लिए लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिले को दी बड़ी सौगात, टोडरपुर, सुरसा व अहिरोरी के 77 गांवों को मिलेगा लाभ

उप निरीक्षक अपने साथ कांस्टेबल सोमवीर सिंह व जयवीर सिंह को लेकर स्वार-बाजपुर मार्ग स्थित नगर पंचायत नरपतनगर के निकट पहुंच गए। पुलिस ने पीछा कर ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर उत्तराखंड  के थाना बाजपुर के गांव मुंडिया कला निवासी अय्यूब पुत्र अब्दुल फईम को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पूछताछ करने पर आरोपी ने फरार साथियों के नाम गांव जहांगीर पुर निवासी हफीज अहमद पुत्र खलील अहमद व गांव जामिनगंज निवासी नूर अहमद पुत्र सद्दीक बताया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow