Uttrakhand : कालाढूंगी में गन्ने के खेत में दिखे बाघ के तीन शावक, वन विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

काफी सावधानी और सतर्कता के साथ वनकर्मियों ने क्षेत्र की निगरानी की। इसी दौरान शेरनी (बाघिन) स्वयं मौके पर पहुंची और अपने शावकों को एक-एक कर सुरक्षित स्थान की ओर

Jan 9, 2026 - 22:17
 0  33
Uttrakhand : कालाढूंगी में गन्ने के खेत में दिखे बाघ के तीन शावक, वन विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
Uttrakhand : कालाढूंगी में गन्ने के खेत में दिखे बाघ के तीन शावक, वन विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन 

बाजपुर। नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र अंतर्गत धमोला–विजयपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गन्ने के खेत में बाघ (शेर) के तीन शावक दिखाई दिए। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों और आकाश की नजर जैसे ही शावकों पर पड़ी, उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और वन विभाग को सूचित किया।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और ग्रामीणों को खेतों एवं जंगल की ओर जाने से रोक दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो। वन वीक अधिकारी सौरभ सिंह और चमन सिंह की निगरानी में मौके पर चेक कैमरा लगाया गया और स्थिति पर लगातार नजर रखी गई।

काफी सावधानी और सतर्कता के साथ वनकर्मियों ने क्षेत्र की निगरानी की। इसी दौरान शेरनी (बाघिन) स्वयं मौके पर पहुंची और अपने शावकों को एक-एक कर सुरक्षित स्थान की ओर ले गई। पहले उसने दो शावकों को उठाकर जंगल में छोड़ा, इसके बाद गुरुवार को तीसरे शावक को भी सुरक्षित रूप से जंगल क्षेत्र में ले गई।वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर कपिल ने बताया कि तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामान्यतः बाघिन अपने शावकों को सुरक्षित स्थान पर छोड़कर शिकार के लिए निकल जाती है, और संभव है कि उसी दौरान शावक भटककर खेत की ओर आ गए हों।वन विभाग की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग के प्रयासों की सराहना की।

Also Click : Rae Bareli : फैमिली आईडी योजना में 2 साल के बच्चे को मुखिया बनाने का मामला, मुख्य विकास अधिकारी ने जांच का आदेश दिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow