Uttrakhand News: शांति पूर्वक व आपसी सौहार्द से मनाये त्यौहार, कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक संपन्न

उन्होंने बाजपुर को कौमी एकता का गुलदस्ता बताते हुए क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अमन-चैन में खलल डालने वाले हुड़दंगियों ....

Mar 7, 2025 - 00:08
 0  37
Uttrakhand News: शांति पूर्वक व आपसी सौहार्द से मनाये त्यौहार, कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक संपन्न

रिपोर्टर:  आमिर हुसैन

By INA News Uttrakhand.

बाजपुर /उधमसिंह नगर: रमजान मुबारक व होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में एसएसआई विनोद फत्र्याल ने आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक व आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की। उन्होंने बाजपुर को कौमी एकता का गुलदस्ता बताते हुए क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अमन-चैन में खलल डालने वाले हुड़दंगियों के विरूध्द पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

Also Read: Uttrakhand News: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में हुई 327 मरीजों की जांच

इस मौके पर एस.आई. देवेन्द्र मनराल, कैलाश चन्द्र नगरकोटी, संदीप शर्मा, नगर पालिका से राजू पाण्डेय, सहकारिता विभाग से हेम काण्डपाल, उत्तराखण्ड जल संस्थान से अवनीश गुप्ता, विहिप नेता यशपाल राजहंस, सभासद प्रतिनिधि सिंह स्वरूप भारती, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लियाकत अली, कांग्रेसी नेता साबिर हुसैन, भाजपा नेता आशीष ठाकुर, राजेश पाठक, वरूण वशिष्ठ, दीपू चन्द्रा, राकेश कोछड़ ‘बाॅबी’ आदि थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow