Uttrakhand News: बाजपुर में जल्द होगा फायर ब्रिगेड स्टेशन का निर्माण: अरविंद यादव

काशीपुर से फायर ब्रिगेड को आने में आधा घंटा लगता है और वह भी रोड पर जाम लग जाए तो काफी समय लग जाता है जब तक किसानों की गेहूं की फसल चलकर राख हो जाती है किसानों को प्रतिवर्ष ...

Apr 13, 2025 - 00:24
 0  22
Uttrakhand News: बाजपुर में जल्द होगा फायर ब्रिगेड स्टेशन का निर्माण: अरविंद यादव

रिपोर्ट: आमिर हुसैन

By INA News Uttrakhand.

बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय घरों में आग लगने एवं किसानों की गेहूं की फसल शॉर्ट सर्किट एवं अन्य कारणों से आग लग जाने के कारण लाखों रुपए का प्रति वर्ष किसानों को नुकसान होता है। राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ के अरविंद यादव ने बेरिया रोड स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन की मांग को लेकर उनके द्वारा लगातार आंदोलन किया गया और उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर फायर ब्रिगेड स्टेशन की निर्माण करने की मांग की।

उन्होंने बताया बाजपुर में गेहूं की फसल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय घरों किसानो की गेहूं की फसल में आग लगने की समस्या को लेकर अति आवश्यकता है बाजपुर में फायर ब्रिगेड स्टेशन की। प्रतिवर्ष किसानो की लाखों रुपए की गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती है।

Also Click: Uttrakhand News: देश को एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यकता- राजू

काशीपुर से फायर ब्रिगेड को आने में आधा घंटा लगता है और वह भी रोड पर जाम लग जाए तो काफी समय लग जाता है जब तक किसानों की गेहूं की फसल चलकर राख हो जाती है किसानों को प्रतिवर्ष लाखों रुपए का नुकसान होता है। फायर ब्रिगेड स्टेशन की बाजपुर की जनता को अति आवश्यकता है। उन्होंने बताया निम्न दो बिंदु की माँग जनहित में पूरी करने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर खरीद फरोख्त की लगी रोक को तत्काल हटाया जाए।

सरकार ने 2022 में एक शासनादेश लागू किया था उसके बाद बाजपुर की सभी छोटे वर्ग के लोग अपनी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त कर चुके थे। लेकिन कुछ लोग आपके आदेश खिलाफ हाईकोर्ट चले गये है। जिस कारण पूरी जमीन फिर बंधक हो चुकी है। आपसे विनम्र अनुरोध है जल्द ही भूमि अधिकार जनहित में किसानों को वापस लौटाय आए जाए। 

  • बाजपुर के फायर ब्रिगेड स्टेशन का डीपीआर तैयार हो गया: अरविंद यादव

बाजपुर। राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ अरविंद यादव ने बताया बाजपुर में स्थायी फायर ब्रिगेड स्टेशन की की माँग को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया इसी संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है कि शासन द्वारा डीपीआर बना लिया है। शीघ्र ही भवन का निर्माण किया जाएगा अगर भवन का निर्माण नहीं होता है। तो समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का घेराव करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow