Uttrakhand News: जिला स्तरीय खगोल क्रांति स्पर्धा में सेंट मैरी ने  लहराया परचम

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी स्नेहा जोशी, श्रेया गुप्ता, अरुण वर्मा व मोहम्मद अर्श थे।  विद्यालय के रसायन विज्ञान के अध्यापक श्री सुनील सक्सेना ने विद्यार्थियों का...

Feb 12, 2025 - 00:06
 0  17
Uttrakhand News: जिला स्तरीय खगोल क्रांति स्पर्धा में सेंट मैरी ने  लहराया परचम

रिपोर्टर : आमिर हुसैन 

By INA News Uttrakhand.

बाजपुर/ उधमसिंह नगर: साईं पब्लिक स्कूल काशीपुर में जिला स्तरीय खगोल क्रांति स्पर्धा(एस्ट्रो पाठशाला)का आयोजन 8 फरवरी 2025 को किया गया। इस प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर जिले के अनेक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजपुर के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी स्नेहा जोशी, श्रेया गुप्ता, अरुण वर्मा व मोहम्मद अर्श थे। विद्यालय के रसायन विज्ञान के अध्यापक श्री सुनील सक्सेना ने विद्यार्थियों का इस प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शन किया।इस स्पर्धा में  चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Also Read: Ballia News: मत्स्य विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन

जिनमें टेलिस्कोप पॉइंटिंग, हाइड्रो रॉकेटरी, वर्चुअल वैलेसिटी, रोबो कबड्डी थे । इन चारों प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के को-फाउंडर शुभम कुमार ने सेंट मैरी विद्यालय के विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इनमें सीखने की असाधारण प्रतिभा  है इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सेंट मैरी विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक को सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने अपनी जीत का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सि. शाइनी पॉल और विद्यालय के अध्यापको को दिया जिन्होंने समय समय पर विद्यार्थियों को प्रगति की राह पर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow