Baitul News: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर मौत, एक घायल
ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर किया चक्का जाम-दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग न 47 पर मृतक ग्रामीण के शव को रखकर चक्का जा...

सार-
- दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया चक्का जाम
- पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दी समझाइश, फोरलेन से अप्रोच रोड की मांग के चलते ग्रामीण है आक्रोशित
Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
By INA News Baitul.
बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली तहसील क्षेत्र के आमापुरा जोड़ पर पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ग्रामीण मौके पर ही मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा आमपुरा गांव कोटवार बुरी तरह से घायल है। जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में सूरज उईके निवासी बोड़ रैयत की मौत हो गई है एवं आमापुरा ग्राम ग्राम कोटवार संतोष बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को हंड्रेड डायल की सहायता से चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया है।मोटरसाइकिल सवार ग्रामीण बोड़ रैयत से चिरापाटला किसी कार्य हेतु जा रहे थे। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर किया चक्का जाम-दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग न 47 पर मृतक ग्रामीण के शव को रखकर चक्का जाम किया। लगभग 1 घंटे तक ग्रामीणों ने पूरी तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद रखा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव एवं टी हरिओम पटेल ने ग्रामीणों को समझाइए दी। ग्रामीण आमापुरा जोड़ पर लंबे अरसे से सर्विस मार्ग बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व भी आईएस मार्ग पर दुर्घटनायें घटित हो चुकी है। ग्रामीणों ने इसे पूर्व भी प्रशासन से सर्विस मार्ग बनाए जाने की मांग की थी।
What's Your Reaction?






