MP News: विवाहित महिला की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, आमला पुलिस कर रही मामले की जांच।
बैतूल जिले में प्रताड़ना के चलते गई एक महिला की जान पुलिस कर रही मामले की जांच मामला आमला थाना क्षेत्र के रंभाखेड़ी गांव ....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में प्रताड़ना के चलते गई एक महिला की जान पुलिस कर रही मामले की जांच मामला आमला थाना क्षेत्र के रंभाखेड़ी गांव से है जहाँ विवाहित महिला की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम करवाया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बैतूल निवासी कंचन साहू का विवाह आमला थाना क्षेत्र के रंभाखेड़ी गांव में तीन वर्ष पहले हुआ था। मृतिका के पिता की माने तो कंचन के साथ कल भी पति ने मारपीट की थी जिसकी सूचना मिलने पर मायके वाले रंभाखेड़ी गांव उसे लेने गए थे।
लेकिन आसपड़ोस के लोगों की समझाइश के बाद वे वापस लौट आए थे। आज मायके पक्ष को कंचन के जहर पीने की सूचना दी गई जब परिजन आमला अस्पताल पहुंचे तो कंचन का शव उन्हें मिला। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर कंचन की हत्या करने के आरोप लगाए है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि विवाहिता ने जहर खा कर आत्महत्या की है जिसका पीएम करवाया गया है। परिजनों के आरोप पर जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?









