Hardoi News: इनरव्हील हरदोई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।
शहीद दिवस के उपलक्ष में संवेदना अभियान 2 के अंतर्गत इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी एवं इनर व्हील क्लब...

Hardoi News: महान शहीद दिवस के उपलक्ष में संवेदना अभियान 2 के अंतर्गत इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी एवं इनर व्हील क्लब हरदोई शक्तिवाहिनी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल की रक्तदान टीम ने सहयोग किया। उनमें डॉ पवन गुप्ता, अकील खान, अमन त्रिपाठी ,आकाशदीप वर्मा, प्रदीप सिंह, मोहम्मद हाशिम, राजीव कुमार एवं राहुल प्रजापति थे।
इस शिविर में 21 लोगों ने अपना रक्त दान करके मानव सेवा का प्रण लिया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी की अध्यक्ष सुप्रिया सेठ, कोषाध्यक्ष सोनिया मिश्रा, ISO पूजा जैन ,सी जी आर अनुराधा मिश्रा चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई एवं एडिटर नेहा नारायण की उपस्थिति रही। इनर व्हील क्लब शक्ति वाहिनी से अध्यक्ष वंदना गुप्ता, सेक्रेटरी अंजली शुक्ला एवं सदस्य राशि शर्मा भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






