Madhya Pradesh News: खेडी-परतवाड़ा मार्ग पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 70 हजार का अवैध सागौन जब्त। 

रेंजर दयानन्द डेहरिया की ताबड़तोड़ कार्रवाई से माफिया में हड़कंप, अवैध सागौन समेत वाहन जब्त ....

Mar 18, 2025 - 23:26
 0  120
Madhya Pradesh News: खेडी-परतवाड़ा मार्ग पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 70 हजार का अवैध सागौन जब्त। 

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

बैतूल। सीसीएफ बासु कनोजिया के निर्देश पर, ताप्ती वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन मंडल अधिकारी दक्षिण टीआर विजयानंथम टीआर के मार्गदर्शन में सघन गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। रेंजर दयानन्द डेहरिया के पदभार ग्रहण करने के बाद से वन माफिया के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 17 मार्च की रात 11:30 बजे खेडी-परतवाड़ा मार्ग पर वन विभाग की टीम ने एक टाटा छोटा हाथी वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की, जिसमें 70 हजार रुपये मूल्य की 11 नग अवैध सागौन लकड़ी पाई गई।

वनरक्षक प्रदीप परिहार और कृष्णकुमार डांडोलिया ने जान जोखिम में डालकर चलती गाड़ी को रोका और तस्करों को धर दबोचा। वाहन क्रमांक एमएच 34 एबी 2480 वाहन मालिक संजू कुंभारे, निवासी खेड़ी इस मामले में मुख्य आरोपी है और फिलहाल फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश भूरा उइके और रूपेश पिता सुंदर इवने, निवासी कनारा शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि संजू कुंभारे ने वाहन में लकड़ी भरवाकर उन्हें हाईवे पर छोड़ने का निर्देश दिया था। लकड़ी सीमोरी बीट के जंगल से लाए जाने की पुष्टि हुई है। वन विभाग ने मध्य प्रदेश वन उपज व्यापार विनिमय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।  

इस सफल कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती दयानन्द डेहरिया, परिक्षेत्र सहायक ओंकारनाथ मालवीय, शिवनाथ बाघमारे, वनपाल राजेश शर्मा, वनरक्षक प्रदीप परिहार, कृष्णकुमार डांडोलिया, सोनू सिकरवार, अनीता सलामे, देवकरण भारती और विश्वनाथ कारे की विशेष भूमिका रही।  

 Also Read- MP News: बैतूल कलेक्टर के आदेश के बाद गोंधली समाज के लोग पहुँचे जनसुनवाई में बताया हम भिक्षा व्रत्ति नही करते हम अपनी कला का प्रदर्शन करते है।

लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

पद स्थापना के बाद से रेंजर दयानन्द डेहरिया के नेतृत्व में वन माफिया के खिलाफ सख्त अभियान चल रहा है। अब तक चार से पांच बड़े मामलों में तस्करी करते हुए वाहनों को जब्त किया गया है। खेड़ी, महूपानी, हिवरखेड़ी, कोलूढाना, सीमोरी और सेलगांव में वन विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। सीमोरी गांव में भी एक छोटा हाथी वाहन को अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। वन विभाग की सख्ती से वन माफिया में हड़कंप मच गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।