Deoband News: मेडिकल कॉलेजों में धूमधाम से मनाया गया नेशनल यूनानी-डे

चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। जिसमें 355 रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि दी गई। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अख्तर सईद, प्राचार्य अनीस, उप प्राचार्य डॉ. फसीह सिद्दीकी, डॉ. अहतेशामु...

Feb 12, 2025 - 00:14
 0  21
Deoband News: मेडिकल कॉलेजों में धूमधाम से मनाया गया नेशनल यूनानी-डे

गर्व का विषय है कि भारत सरकार ने हकीम अजमल खां के जन्मदिन को नेशनल यूनानी-डे घोषित किया,अनवर सईद

By INA News Deoband.

देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज और देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज में नेशनल यूनानी-डे मनाया गया। इस दौरान मेडिकल छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। राज्य राजमार्ग-59 स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में हुए कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक डॉ. अनवर सईद कहा कि गर्व का विषय है कि भारत सरकार ने हकीम अजमल खां के जन्मदिन को नेशनल यूनानी-डे घोषित किया है।लोग यूनानी और आयुर्वेदिक पद्धति को अपनाकर गंभीर रोगों से छुटकारा पा रहे हैं। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। जिसमें 355 रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि दी गई। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अख्तर सईद, प्राचार्य अनीस, उप प्राचार्य डॉ. फसीह सिद्दीकी, डॉ. अहतेशामुल हक ने भी विचार रखे। इस मौके पर डॉ. निगहत सज्जाद, डॉ. शाइस्ता प्रवीन, डॉ. रिहाना अली, डॉ. यूनुस, डॉ. शिबली इकबाल आदि मौजूद रहे। वहीं, देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज में यूनानी-डे मनाया गया।इसमें विद्यार्थियों के बीच स्पीच, क्वीज, चार्ट तथा डिबेट प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सबीहा जमाल कॉलेज प्राचार्य डॉ. असलम ने यूनानी चिकित्सा पद्धति पर रोशनी डाली। इस मौके पर डॉ. अफजाल, डॉ. नासिर, डॉ. फैसल, डॉ. दिलशाद, डॉ. काशिफ नाज, जैद इलाही आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow