देवबंद न्यूज़: डॉ अदनान अनवर नौमानी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन।

देवबंद। जहान ए अदब एकेडमी के संस्थापक एवं अध्यक्ष शायर तनवीर अजमल ने कहा कि हमारे बीच देवबंद के मशहूर शायर डॉ अदनान अनवर नौमानी नहीं रहे।तनवीर अजमल ने कहा कि जहान ए अदब एकेडमी के उपाध्यक्ष डॉ अदनान अनवर नौमानी के निधन से बहुत सदमा पंहुचा है उन का रोज़ का मिलना मिलाना,बे तकल्लुफ गुफ़तुगू करना, उन का अख़लाक़ सदा याद रखा जाएगा।
तनवीर अजमल ने कहा कि उन की शायरी, ख़ूबसूरत आवाज़, अदबी महफ़िलों में गूंजता रहेगा उन से हमारा बहुत ही घना सम्बन्ध रहा और जहान ए अदब एकेडमी की तरफ़ से कई बार सम्मानित किया गया।जहान ए अदब एकेडमी के सरपरस्त शमीम किरतपुरी ने दुःख का इज़हार किया और कहा कि डॉ अदनान अनवर नौमानी,महफ़िलें सुख़न की जान हुआ करता था उन की कमी सदा महसूस की जाती रहेगी।
शमीम किरतपुरी ने कहा कि डॉ अदनान अनवर नौमानी एक ज़िंदा दिल और बाश ऊर शख्सियत के मालिक थे। शायर तनवीर अजमल ने कहा कि मरहूम के दो बच्चे हैं लड़की शादी शुदा है एक लड़का ज़ीशान है मालिक उन को सब्र अता फ़रमाए आमीन,इंजीनियर मुज़म्मिल हसन ,फ़िरोज़ ख़ान, दिलशाद खुश्तर, डॉ काशिफ़ अख़्तर, मौलाना इब्राहीम बस्ती, सूफ़ी क़मर साबरी ,आज़म साबरी, मेहताब आज़ाद,सुहेल अकमल,वजाहत अनवरप्रिंस,नबील उस्मानी,राज़ी उस्मानी,अनवार हसीन,मज़हर हसन आदि ने भी दुःख का इज़हार किया।
What's Your Reaction?






