लकड़ी तस्करों ने बाबा सहित तीन भक्तों को कमरे में बंद कर चंदन का पेड़ काटकर ले गए, पुलिस जांच में जुटी।
Uttarakhand News: नैनीताल रोड बनखंडी मैं स्थित शिव मन्दिर के परिसर में खड़ा चंदन का पेड़ काटने के लिए अज्ञात लकड़ी तस्कर बाबा सहित भक्तों को कमरे...
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड बनखंडी मैं स्थित शिव मन्दिर के परिसर में खड़ा चंदन का पेड़ काटने के लिए अज्ञात लकड़ी तस्कर बाबा सहित भक्तों को कमरे में बंद किया उसके बाद पेड़ काटकर वहां से लकड़ी तस्कर लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना बरहैंनी चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल को भी दे दी गई है पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। यहां बताते चलें वानखंडी में स्थित शिव मंदिर के परिसर में चंदन का पेड़ खड़ा था।
अज्ञात लकड़ी तस्करों द्वारा पेड़ काटने के लिए पहले रैकिंग करते हुए बाबा सहित तीन भक्तों को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडा लगा दिया। लगभग सुबह 5:30 बजे समाजसेवी वीरेंद्र सिंह बिष्ट हरीश कांडपाल चंद्र बल्लभ बलसोली ने कुंडा खोलकर बाबा को कमरे से बाहर निकाला। उन्होंने खट्टा के बारे में जानकारी दी। जिसकी सूचना बरहैंनी चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल को दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
What's Your Reaction?